23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्देश, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ भाई शमसुद्दीन हटाएंगे सोशल मीडिया से पोस्ट

बंबई उच्च न्यायालय ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमासुद्दीन को निर्देश दिया कि वे समानता बनाए रखने के लिए और उनके बीच के मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के प्रयासों के आलोक में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें.

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. नवाजुद्दीन और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी (Shamasuddin Siddiqui) संग विवाद ने सबका ध्यान खींचा था. दोनों की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई थी और अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुछ निर्देश दिया है.

बंबई उच्च न्यायालय ने कही ये बात

बंबई उच्च न्यायालय ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमासुद्दीन को निर्देश दिया कि वे समानता बनाए रखने के लिए और उनके बीच के मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के प्रयासों के आलोक में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें. दरअसल, एक्टर ने अपने भाई से 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग को लेकर मानहानि दायर किया था. इसपर ही न्यायमूर्ति आरआई छागला की एकल पीठ निर्देश दिया.

3 मई को कोर्ट में रहन

इस मामले में पीठ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शमासुद्दीन सिद्दीकी को सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना तलाशने के लिए 3 मई को अपने वकीलों के साथ अपने कक्ष में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति छागला ने कहा कि, समझौते की बातचीत के मद्देनजर, एक दूसरे के खिलाफ कोई (सोशल मीडिया) पोस्ट नहीं होगा, एक सौहार्दपूर्ण समाधान की संभावना के मद्देनजर एक दूसरे के खिलाफ कोई आक्षेप नहीं लगाया जाएगा. यह पार्टियों के बीच इक्विटी बनाए रखना है ताकि वहां एक दूसरे के खिलाफ कोई और पोस्ट नहीं हैं.

Also Read: सालों बाद Salman Khan के शादी वाले प्रपोजल पर जूही चावला ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आज भी सलमान उन्हें…
नवाजुद्दीन इस फिल्म में आएंगे नजर

नवाजुद्दीन पिछले साल अहमद खान की एक्शन फिल्म हीरोपंती 2 में नजर आए थे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ थे और नवाजुद्दीन ने विलेन की भूमिका निभाई थी. उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें कंगना रनौत की प्रोडक्शन टीकू वेड्स शेरू, बोले चूड़ियां और जोगीरा सारा रा रा शामिल हैं. बोले चूड़ियां में तमन्ना भाटिया भी हैं और इसे उनके भाई शमासुद्दीन ने निर्देशित किया है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel