27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2 से दिलजीत दोसांझ के निकाले जाने पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म से हटाकर स्पष्टता…

Border 2: सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करके दिलजीत दोसांझ बुरी तरह फंस गए हैं. हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है. हाल ही में खबरें आई कि इसी की वजह से उन्हें सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब रूपाली गांगुली ने भी उन्हें खरी खोटी सुनाई.

Border 2: गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को कास्ट करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब, अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने भी ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है. उन्होंने पंजाबी एक्टर की “देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पहचानने में विफल रहने” के लिए अप्रत्यक्ष रूप से आलोचना की और उन्हें कथित तौर पर हटाने के लिए फिल्म की टीम की तारीफ की. हालांकि ऑफिशियल तौर पर बॉर्डर 2 के मेकर्स ने अभी तक दिलजीत को निकाले जाने पर कुछ स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.

दिलजीत दोसांझ को लेकर क्या बोली रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली ने एक्स पर लिखा, “बॉर्डर एक ऐसी फिल्म थी, जिसने हमारे देश के लोगों में गहरी देशभक्ति जगाई. #बॉर्डर 2 में एक ऐसे अभिनेता को देखना वाकई निराशाजनक और निराश करने वाला है, जो देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पहचानने में विफल रहा है.” उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, “उस अभिनेता को फिल्म से हटाकर स्पष्टता और दृढ़ विश्वास दिखाने के लिए निर्माताओं को बधाई. एक फिल्म जो हमारे सैनिकों और राष्ट्रीय गौरव का जश्न मनाती है, उसे हर पहलू में उस भावना को प्रतिबिंबित करना चाहिए. राष्ट्रीय गौरव के बारे में एक फिल्म में भ्रमित निष्ठाओं के लिए कोई जगह नहीं है.”

Rupali Ganguly Ondiljit Out From Border 2
Border 2 से दिलजीत दोसांझ के निकाले जाने पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म से हटाकर स्पष्टता… 3

बॉर्डर 2 में दिलजीत को ये एक्टर कर सकता है रिप्लेस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह गायक-अभिनेता एमी विर्क को लिया जा सकता है. पोर्टल को प्रोडक्शन टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया, “”दिलजीत ने वॉर ड्रामा में अभी तक केवल 3-4 सीन ही फिल्माए हैं. ऐसे में निर्माता उन्हें चेंज करने पर विचार कर रहे हैं. सीधे तौर पर स्थिति को संभाल रही है और आंतरिक चर्चा के दौरान एमी विर्क का नाम सामने आया है.”

बॉर्डर 2 के बारे में

अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित, ‘बॉर्डर 2’ 1997 की देशभक्ति ब्लॉकबस्टर का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है. इसे निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने बनाया है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ हैं, जो सितंबर 2023 में इस प्रोजेक्ट में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें- Kannappa: राम गोपाल वर्मा ने कन्नप्पा का किया रिव्यू, बोले- मेरी सांसें थम सी…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel