Border 2: गदर 2 की सफलता के साथ सनी देओल ने यह साबित कर दिया कि वे अभी भी दर्शकों को अपनी दमदार एक्टिंग से इम्प्रेस करने का जजबा रखते हैं. उनकी हालिया रिलीज जाट ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अभिनेता के पास पाइपलाइन में कई फिल्में है, जिसमें सबसे मोस्ट अवेटेड बॉर्डर 2 है. जेपी दत्ता की ओर से निर्देशित रोमांचक युद्ध ड्रामा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब सेट से सनी देओल का पहला लुक वायरल हुआ है. इसमें वह एकदम धांसू लग रहे हैं.
बॉर्डर 2 से सनी देओल का पहला लुक आया सामने
हाल ही में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के सेट पर पहुंचे. फिल्म की शूटिंग देहरादून के हल्दूवाला इलाके में हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर 2 के लिए देहरादून में कश्मीर जैसा एक बड़ा सेट बनाया गया है. बंशीधर तिवारी ने सेट पर पहुंचकर सनी देओल को श्री केदारनाथ धाम की एक फ्रेम भेंट की. उनकी मुलाकात की तस्वीर इंटरनेट पर छा गई है. फोटोज में युद्ध ड्रामा के लिए सनी देओल का लुक भी दिखाया गया. अभिनेता एक बार फिर मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की वर्दी में दाढ़ी और मूंछ के साथ नजर आए. उनकी तस्वीर आपको बॉर्डर के दिनों में वापस ले जाएगी.
Chief Executive Officer of Uttarakhand Film Vikas Parishad, Banshidhar Tiwari, today met actor Sunny Deol and director Anurag Singh on the set of Border 2 at Halduwala in Dehradun. On this occasion, Joint CEO of the Council, Dr. Nitin Upadhyay was also present with him. During… pic.twitter.com/dxeP0Z8p8t
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 20, 2025
बॉर्डर 2 के बारे में
सनी देओल के अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. जेपी दत्ता और निधि दत्ता इस फिल्म के निर्माता हैं, जबकि इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इससे पहले फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग झांसी में की गई थी. सेट से सनी देओल और वरुण धवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है. यह एक बार फिर भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता का जश्न मनाएगी और उन्हें श्रद्धांजलि देगी.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 21: 21वें दिन अजय देवगन की ‘रेड 2’ की कमाई पर लगा ब्रेक? जानें टोटल कलेक्शन