24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Box Office Report: अजय देवगन की रेड 2 की ताबड़तोड़ कमाई पर भूतनी लगाएगी ब्रेक, ओपनिंग डे कलेक्शन आए सामने

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को बड़ा क्लैश होने वाला है, क्योंकि कई बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली है. जिसमें सबसे पहला नाम अजय देवगन और रितेश देशमुख की रेड 2 है. वहीं दूसरी संजय दत्त और मौनी रॉय की भूतनी है. आइये जानते हैं पहले दिन दोनों ही मूवीज कितना कलेक्शन करेगी.

Box Office Report: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर क्राइम थ्रिलर रेड 2, 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. साल 2018 में रिलीज हुई रेड ने न केवल बड़ी पहचान हासिल की बल्कि भारत में 103.07 करोड़ रुपये की कमाई करके यह साल की ब्लॉकबस्टर में से एक थी. उम्मीद है कि सीक्वल भी उसी रास्ते पर चलेगा और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगा. इस फिल्म की टक्कर संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर द भूतनी से होने जा रही है. आइये जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में कौन बाजी मारेगा.

रेड 2 ओपनिंग डे पर कर सकती है इतनी कमाई

रेड 2 में जहां अजय देवगन अमय पटनायक की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं रितेश देशमुख विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो रेड 2 निश्चित रूप से एक अच्छी शुरुआत करेगी और वीकेंड में इसका कलेक्शन और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. रेड ने 10.04 करोड़ की ओपनिंग ली थी. वहीं ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो मजदूर दिवस की छुट्टी के कारण सीक्वल पहले दिन 11-13 करोड़ रुपये की शुरुआत कर सकती है.

द भूतनी ओपनिंग डे पर कर सकती है इतना कलेक्शन

दूसरी ओर, भूतनी एक बेहतरीन फिल्म है और संजय दत्त के अलावा, इसमें मौनी रॉय भी है. सनी सिंह ने पिछले कुछ सालों में कॉमेडी की है और उम्मीद है कि वह इस बार भी यह लोगों को थियेटर्स में खूब हंसाएगी. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखकर यही लगा था कि यह एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें डर के साथ हंसी का अनलिमिटेड डोज मिलने वाला है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मूवी पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. इसकी टक्कर सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 से होगी.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Teaser Review: अक्षय कुमार की कॉमेडी हाउसफुल फ्लॉप हुई या हिट, टीजर देख क्या बोली पब्लिक

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel