Box Office Report: सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी. एआर मुरुगादॉस ने पहली बार साथ में काम किया. फिल्म ने रिलीज के दो दिन पहले तो अच्छे नंबर्स बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए, लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई काफी कम हो गई. फिल्म फ्लॉप हो चुकी है और टिकट खिड़की पर फिल्म को कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा. दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल सनी देओल की जाट चल रही है. जाट के आने से सिकंदर की कमाई में और गिरावट आ गई. चलिए आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस का किंग कौन बना.
सिकंदर की कमाई जान पकड़ लेंगे फैंस अपना सिर
जब सिकंदर फिल्म रिलीज तो इसे दर्शकों और आलोचकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये तो कमा लिए, लेकिन उसके बाद ये बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगे. अबतक सलमान की ऐसी 10 फिल्में है, जो 100 करोड़ रुपये के नेट क्लब में शामिल है और उसमें सिकंदर की भी एंट्री हो चुकी है. पिछले कुछ सालों से सलमान की फिल्में कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही है. sacnilk के अनुसार, 19वें दिन मूवी ने अभी तक 5 लाख रुपये का बिजनेस किया है. टोटल कमाई की बात करें तो सिकंदर की कुल कमाई 109.81 करोड़ रुपये हैं. इससे कही गुणा बेहतर जाट बॉक्स ऑफिस पर कर रही है.
जाट का जादू बरकरार
सनी देओल की जाट एक्शन से भरपूर है. इसमें रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने नेगेटिव रोल निभाया है. गोपिचंद मालिननी की ओर से निर्देशित फिल्म सिकंदर से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. sacnilk के अनुसार, 8वें दिन मूवी ने 87 लाख रुपये कमा लिए है. टोटल कलेक्शन फिल्म की 58.37 करोड़ रुपये हो चुकी है. शाम तक फाइनल आंकडे़ आ जाएंगे और ये 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.