Box Office Report: 26 जून का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है. काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ और साउथ एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दोनों फिल्मों को मेकर्स जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. अजय देवगन अपनी पत्नी की फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. जबकि विष्णु भी बढ़-चढ़कर अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारेगी, आपको बताते हैं.
काजोल की मां ओपनिंग डे पर कितनी करेगी कमाई
काजोल की फिल्म मां का देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने किया है. ट्रेलर काफी डरावना है और इसे दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया था. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, मूवी पहले दिन 4.25-4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म का मुकाबला आमिर खान की मूवी सितारे जमीन पर से भी है, जो इस समय थिएटर्स में छाई हुई है. मूवी तगड़ा कलेक्शन कर रही है. ऐसे में काजोल की मूवी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी.
पहले दिन कन्नप्पा की झोली में आएंगे कितने करोड़
विष्णु मांचू की कन्नप्पा भी काजोल की मां के साथ 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट काफी जबरदस्त है. अक्षय कुमार के साथ-साथ इसमें मोहनलाल, प्रभास, काजोल अग्रवाल भी हैं. मूवी का पहला रिव्यू आ चुका है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार फिल्म काफी जबरदस्त है और इसका क्लाइमेक्स शानदार है. उन्होंने फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन करीब 50 लाख रुपये का कलेक्शन करेगी. ऐसे में काजोल की मूवी मां, कन्नप्पा पर भारी पड़ती दिख रही है.
यह भी पढ़ें– Thug Life Lifetime Collection: 200 करोड़ के बजट में बनी ठग लाइफ फ्लॉप हुई या हिट? चौंकाने वाला है कलेक्शन