Box Office Report: आज यानी 26 जून को काजोल की फिल्म ‘मां’ और विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने थिएटर्स में दस्तक दी. मां एक हॉरर फिल्म है, जिसमें एक मां अपनी बेटी को राक्षस से बचाने की कोशिश करती है. उसकी बेटी एक ऐसे श्राप में फंस जाती है, जिससे काजोल का किरदार अंबिका लड़ती है. दूसरे तरफ विष्णु की मूवी में अक्षय कुमार, मोहनलाल और प्रभास ने काम किया हैं. ये एक पौराणिक भक्ति फिल्म है. चलिए आपको बताते हैं कि ओपनिंग डे पर किसका जादू चल.
काजोल की मां ओपनिंग डे पर कितनी करेगी कमाई
काजोल की फिल्म मां का क्लैश कन्नप्पा से है. इसके अलावा आमिर खान की मूवी सितारे जमीन पर टिकट खिड़की पर धूम मचा रही है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर अभी तक फिल्म ने महज 1.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. उम्मीद है कि शाम तक आंकड़े और बढ़ जाएंगे. जबकि सितारे जमीन पर का ओपनिंग डे कलेक्शन 14 करोड़ रुपये था. कलेक्शन बढ़ाने के लिए अजय देवगन ने 2 खरीदो और 1 टिकट फ्री पाओ ऑफर लेकर आए है. इस बारे में उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट किया है.
कन्नप्पा ने ओपनिंग डे पर छोड़ा काजोल की फिल्म मां को पीछे
विष्णु मांचू की कन्नप्पा ने काजोल की फिल्म मां से बेहतर प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर किया. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 2.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. शाम तक इन आंकड़ों में और इजाफा होने की उम्मीद है. सोशल मीडिया एक्स पर फिल्म के क्लाइमैक्स को यूजर्स शानदार बता रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास और काजल अग्रवाल का कैमियो हैं. वहीं, इसके ओटीटी रिलीज को लेकर विष्णु ने कहा फिल्म कम से कम 10 हफ्ते तक सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. उन्होंने कहा, मुझे कोई प्रेशर नहीं है. मेरा सिर्फ एक इटेंशन है दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ सिनेमाई अनुभव प्रदान करना है.