Box Office Report: टिकट काउंटर पर 10 अप्रैल के दिन एक नहीं, दो-दो मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हुईं. इनमें सनी देओल की ‘जाट’ और अजित कुमार की साउथ मूवी ‘गुड बाद अग्ली’ शामिल है. एक तरफ जहां जाट ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर अभी भी उनकी पिछली ‘गदर 2’ शामिल हैं. तो वहीं, अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने आते ही इस साल की दोनों बड़ी फिल्में जाट और सिकंदर की वाट लगा दी है. दरअसल, ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में फिल्म की कमाई सराहने लायक है. ऐसी में आइए इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालते हैं.
‘गुड बैड अग्ली’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
अजित कुमार की तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का निर्माण ‘जाट’ के निर्माताओं मैथ्री मूवी मेकर्स ने किया है, लेकिन कमाई के मामले दोनों फिल्मों के भी काफी फर्क है. एक तरफ जहां जाट ने ओपनिंग डे पर महज 9.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. तो वहीं, सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 10:30 बजे तक 28.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जो कि जाट से तीन गुना ज्यादा है. हालांकि, यह आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें शाम तक बदलाव हो सकते हैं.
सिकंदर को दिया मात
सलमान खान की सिकंदर भी हाल ही में ईद से एक दिन पहले 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को रिलीज हुए अब 12 दिन हो गए हैं और फिल्म ने 12वें दिन महज 36 लाख रुपए कमाए हैं, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 107.46 करोड़ हो गया है. अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने इसे भी मात दे दी है और बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहा है. दरअसल, सिकंदर ने पहले दिन महज 26 करोड़ का कलेक्शन किया था यानी दोनों फिल्म की ओपनिंग में 2 करोड़ रूपए का अंतर है.
गुड बैड अग्ली के बारे में…
गुड बैड अग्ली एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसके लीड रोल में अजित कुमार हैं. इस फिल्म में उनके अलावा, तृषा कृष्णन और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं. तो वहीं, अहम किरादरों के रूप में टीनू आनंद, प्रिया प्रकाश वारियर, सुनील और सयाजी शिंदे भी शामिल हैं. यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.
ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि फिल्म अंत तक कैसा प्रदर्शन करती है.