Raid 2 vs Retro vs The Bhootnii vs Hit 3: गुरुवार, 1 मई को सिनेमाघरों में एक साथ चार फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से दो बॉलीवुड- रेड 2, द भूतनी. और दूसरी साउथ की फिल्में- रेट्रो और हिट 3. इन चारों ही फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है, लेकिन कमाई में सिर्फ एक ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के गद्दी की कमान संभाल रखी है. ऐसे में अगर आपने अबतक इन चारों फिल्मों में से किसी को भी नहीं देखा और कलेक्शन के आधार पर फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं 1 मई का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट डिटेल में…
रेट्रो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
सूर्या की साउथ एक्शन मूवी ‘रेट्रो’ ने रिलीज होते बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है. कार्तिक सुब्बाराज की ओर से निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को 60 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया है. वहीं, अब ओपनिंग डे पर फिल्म ने 30% कमाई कर ली है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रेट्रो ने 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ यह फिल्म गुरुवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की एक्शन-थिलर ‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता की ओर से किया गया है. यह फिल्म 2018 की ‘रेड’ का सीक्वल है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की अनुसार, रेड 2 ने पहले दिन 18.25 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म की कहानी शहर में फैल रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के संघर्ष पर केंद्रित है.
हिट 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
साउथ सुपरस्टार नानी और श्रीनिधि शेट्टी की तमिल फिल्म ‘हिट 3’ का निर्देशन सैलेश कोलानु ने किया है. यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा एक्शन और वायलेंस से भरपूर मूवी है. फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म का क्रेज सातवें आसमान पर देखने को मिल रहा है.
द भूतनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
संजय दत्त, मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर 0.65 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव की ओर से किया गया है. फिल्म पहले ही दिन फ्लॉप होते नजर आ रही है, जिसके बाद यह जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दम तोड़ सकती है.
चारों फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन से यह साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का दबदबा है. रेट्रो ने सबसे ज्यादा कमाई कर गुरुवार के बाकी फिल्मों को पछाड़ इसमें अजय देवगन की रेड 2 भी शामिल है.