Box Office Report: सिनेमाघरों में इन दिनों पुरानी फिल्मों की री-रिलीज का दौर चल रहा है, जो बॉक्स पर कब्जा जमाए हुए है. इसी बीच 2025 में कई नई फिल्में भी थिएटर्स में रिलीज हुईं, जैसे ‘फतेह’, ‘मैच फिक्सिंग’, ‘इमरजेंसी’, ‘आजाद’, ‘देवा’, ‘लवयापा’, ‘बैडएस रवि कुमार’ और अब ‘मेरे हसबैंड की बीवी’. लेकिन 2025 में आई ‘स्काई फोर्स’ और ‘छावा’ को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों का जादू दर्शकों पर नहीं चल सका. यही वजह है कि पुरानी फिल्मों का री-रिलीज एक ट्रेंड बन गया है. सनम तेरी कसम के री-रिलीज के बाद सिनेमाघरों में इस शुक्रवार, 28 फरवरी को ‘रांझणा’ और ‘दिल तो पागल है’ री-रिलीज होगी. साथ ही सलमान और आमिर की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘सलार’ को भी जल्द ही पर्दे पर उतारा जाएगा. ऐसे में इन री-रिलीज फिल्मों में किस फिल्म ने नई फिल्मों को कड़ी टक्कर दी और और टॉप 3 में जगह बनाई है.
टॉप 1 पर कौनसी फिल्म है?
री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में Sacnilk के मुताबिक, ‘सनम तेरी कसम’ ने टॉप 1 पर जगह बनाई है. राधिका राव और विनय सप्रू की निर्देशित इस फिल्म ने री-रिलीज होने पर 32.50 करोड़ रुपये का शानदार नेट कलेक्शन किया है. वहीं, दुनियाभर में 53 करोड़ रुपये का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन लीड रोल में हैं. यह फिल्म वैलेंटाइन वीक में नई फिल्म ‘लवयापा’ के साथ रिलीज हुई थी. लेकिन दर्शकों ने ‘सनम तेरी कसम’ पर ज्यादा प्यार लुटाया है.
दूसरे नंबर पर हॉरर फिल्म तुम्बाड है
‘सनम तेरी कसम’ के बाद री-रिलीज फिल्मों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर सोहम शाह की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ है, जिसने 2024 में री-रिलीज के बाद 32.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
तीसरे नंबर पर साउथ की फिल्म का जलवा
बॉलीवुड फिल्मों के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ की री-रिलीज फिल्म ‘गिली’ है, जिसमें थलपति विजय और तृषा मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म ने 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. यह फिल्म 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण