Box Office Report: मार्च के महीने में तीन फिल्मों का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसमें सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई ‘सिकंदर’, मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ शामिल हैं. एक तरफ जहां छावा रिलीज के एक महीने बाद भी दमदार कमाई कर रही तो वहीं, पिछले दिन रिलीज हुई सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ ने ठीक-ठाक ओपनिंग कर डाली है. साथ ही सिकंदर से 3 दिन पहले रिलीज हुई मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ शानदार ओपनिंग के बाद धीमी गति से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. ऐसे में आइए इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.
सिकंदर डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान की एक्शन-ड्रामा मूवी ‘सिकंदर’ की रिलीज का इंतजार लंबे वक्त से कर रहे थे. ऐसा होना भी लाज्मी था क्योंकि पहली बार भाईजान और पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बड़े पर्दे पर 31 साल के ऐज गैप में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज विलेन के किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदॉस है. जाहिर है कि सलमान खान की सिकंदर का बज काफी समय से है, लेकिन अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक ठीक-ठाक कमाई की है. सैक्नल्क की शुरुआती आकड़ों के मुताबिक, पहले दिन सिकंदर ने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, शाम तक फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल सकता है.
एल2: एम्पुरान के चौथे दिन की कमाई?
पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित ‘एल2: एम्पुरान’ को रिलीज हुए अब चार दिन हो गए हैं. सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर यह फिल्म 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है. फिल्म ने पहले दिन बजट के मुताबिक, 21 करोड़ रुपये से शानदार ओपनिंग की थी. पहले दिन इतनी कमाई करने वाली यह पहली मलयालम फिल्म है. इसके बाद मोहनलाल की फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन 11.1 करोड़ और 13.1 करोड़ कमाए थे. अब चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 11 बजे तक 14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 59.35 करोड़ रुपये हो चुका है.
45 दिन बाद भी ताबड़तोड़ कमा रही छावा
विक्की कौशल और रश्मिका मंदना स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. अब इसे आए 45 दिन हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कमाल का है. कलेक्शन की बात करें तो छावा ने 45वें दिन 10:40 बजे तक 1.15 करोड़ कमा लिए हैं, जिसके बाद अब इसकी टोटल कमाई 606.41 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, शाम तक इन आकड़ों में बदलाव हो सकते हैं.
यह भी पढ़े: Ghibli Trend: ब्लॉकबस्टर फिल्मों से स्टार्स की वेडिंग फोटोज तक, बॉलीवुड पर छाया घिबली का खुमार