Box Office Report: मंगलवार का दिन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से मिला-जुला रहा. जहां एक ओर आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी कमाई को मजबूती दी, वहीं धनुष की ‘कुबेर’ ने भी रफ्तार बनाए रखी. दूसरी ओर ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में अब गिरावट साफ देखी जा रही है. आइए जानते हैं इन तीनों फिल्मों का मंगलवार यानी 24 जून का बॉक्स ऑफिस हाल.
सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- ओपनिंग डे कलेक्शन: 10.7 करोड़
- मंगलवार का कलेक्शन: 8.50 करोड़
- अब तक कुल कमाई: 75.15 करोड़
आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की यह फिल्म पहले दिन भले औसत रही हो, लेकिन रविवार से इसकी कमाई में बड़ा उछाल आया. मंगलवार को भी 8.50 करोड़ रुपये का मजबूत कलेक्शन किया गया. उम्मीद है कि यह फिल्म हफ्ते भर में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी.
कुबेर (Kuberaa) बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- ओपनिंग डे कलेक्शन: 14.75 करोड़
- मंगलवार का कलेक्शन: 5.31 करोड़
- अब तक कुल कमाई: 60.71 करोड़
धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ स्टारर इस थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. मंगलवार को थोड़ी गिरावट के बावजूद यह अब भी मजबूत स्थिति में है. फिल्म जल्द ही 75 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती नजर आ रही है.
हाउसफुल 5 (Housefull 5) बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- ओपनिंग डे कलेक्शन: 24 करोड़
- पहले हफ्ते की कमाई: 127.25 करोड़
- दूसरे हफ्ते की कमाई: 40.85 करोड़
- मंगलवार का कलेक्शन: 1.25 करोड़
- अब तक कुल कमाई: 178.50 करोड़
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ने शुरुआती दिनों में धमाका किया था, लेकिन अब इसकी रफ्तार थमने लगी है. लगभग 225 करोड़ की लागत वाली फिल्म को अपनी लागत निकालने में अब दिक्कत हो सकती है.