Box Office Report: जून का महीना फिल्मी रिलीज के लिहाज से काफी हलचल भरा रहा है सुपरस्टार आमिर खान की इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’, काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’, और साउथ की माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा ‘कन्नप्पा’ दर्शकों के दिल जीतने की जंग में लगी हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं. ऐसे में कमाई में कौन सबसे आगे है, आइए बताते हैं.
‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस धमाका
20 जून को रिलीज हुई आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म ने सोमवार (दूसरा वीकेंड) 3.75 करोड़ की कमाई की. जबकि, मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 4.24 करोड़ रहा. इसके बाद फिल्म की अबतक की कुल कमाई 130.64 करोड़ तक पहुंच गई है. हालांकि अब फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन यह अभी भी दोनों अन्य फिल्मों पर भारी है.
‘मां’ की गिरती रफ्तार
27 जून को रिलीज हुई काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ शुरुआती दिनों में चर्चा में रही, लेकिन अब दर्शकों की दिलचस्पी कम होती दिख रही है. फिल्म ने सोमवार सोमवार को 2.5 करोड़ और मंगलवार 2.85 करोड़ की कमाई की. इसके बाद इसका कुल कलेक्शन 23 करोड़ हुआ है.
‘कन्नप्पा’ की संघर्ष भरी कमाई
विष्णु मांचू, मोहन बाबू, प्रभास और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों से सजी ‘कन्नप्पा’ को भी 27 जून को रिलीज किया गया, जिसके बाद फिल्म ने सोमवार 2.3 करोड़
और मंगलवार को 1.75 करोड़ रुपए कमाए. इसके बाद इसने कुल कारोबार 27.45 करोड़ हो जाता है.
बॉक्स ऑफिस पर किसका दबदबा?
जहां आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है, वहीं ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल के आंकड़ों के हिसाब से सितारे जमीन पर को कड़ी टक्कर देने वाली कोई फिल्म नहीं दिख रही.
यह भी पढ़े: Kannappa के कमजोर VFX पर विष्णु मांचू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे लिए बड़ा सबक…