22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Box Office Report: साउथ की इस फिल्म ने उड़ाई आमिर खान की नींद, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, जानें कलेक्शन

Box Office Report: शेखर कम्मुला की तेलुगु फिल्म 'कुबेर' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' 20 जून को एक साथ रिलीज हुई. 'कुबेर' में धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना हैं, जबकि आमिर के साथ जेनेलिया नजर आईं. दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर है. अब तीन दिन बाद किसका कलेक्शन आगे है, जानिए पूरी रिपोर्ट.

Box Office Report: शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘कुबेर’ और आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘कुबेर’ में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. जबकि ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा ने काम किया हैं. दोनों फिल्मों की रिलीज एक ही दिन होने से बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों को रिलीज हुए तीन दिन हो गए. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर आगे कौन चल रहा, यहां जानिए.

कुबेर ने तीसरे दिन कितनी कमाई की

धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ ने साउथ बेल्ट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 13 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन अब तक फिल्म ने करीब 17.61 करोड़ रुपये और जोड़ लिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने तीसरे दिन 1.13 करोड़ रुपये कमा लिए और शाम तक ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. इस तरह तीन दिनों में ‘कुबेर’ की कुल कमाई 33.49 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. दिलचस्प बात ये है कि अभी तक आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और ‘कुबेर’ की कमाई बराबर है. आज शाम क्लियर हो जाएगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारी.

सितारे जमीन पर ने तीसरे दिन बटोरे इतने करोड़

आमिर खान ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद तीन साल का ब्रेक लिया और अब वे एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के साथ लौटे हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे दिन 21.7 करोड़ रुपये और जोड़ लिए हैं. तीसरे दिन फिल्म ने 0.92 करोड़ बटोर लिए है. उम्मीद है कि शाम तक ये आंकड़ा और बढ़ेगा. इस तरह फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब तक 33.32 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. अब देखना है रविवार की कमाई में कौन आगे निकलता है.

यह भी पढ़ें–  कुश सिन्हा ने बहन सोनाक्षी की शादी में शामिल ना होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जहीर इकबाल संग रिश्ते पर कहा- सब कुछ…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel