Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों कई सारी फिल्में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. इसमें सबसे पहले आमिर खान की सितारे जमीन पर है, जो 20 जून को सिनेमाघरों में आई थी. मूवी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. इसके बाद काजोल की मां और विष्णु मांचू और अक्षय कुमार स्टारर कन्नप्पा आई. दोनों ही मूवीज एक ही दिन रिलीज हुई. वहीं 4 जुलाई को सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की मेट्रो इन-दिनों ने दस्तक दी. यूं तो चारों की फिल्म अपने जगह पर तगड़ा कलेक्शन कर रही है. आइये जानते हैं मंडे टेस्ट में किसने कितनी कमाई की.
सितारे जमीन पर ने कमाए इतने करोड़
आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर सितारे जमीन पर ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 0.15 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 148.95 करोड़ हो गई. यह जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इसने जाट और केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है.
काजोल की मां ने की इतनी कमाई
काजोल की हॉरर ड्रामा मां बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति में कमाई कर रही है. इसने ओपनिंग डे पर महज 4.65 करोड़ की कमाई की थी. पहले वीक में इसका कलेक्शन 26.5 करोड़ रहा. अब 11वें दिन यानी सोमवार को इसने 0.1 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 31.7 करोड़ हो गया.
कन्नप्पा ने कमाए इतने रुपये
विष्णु मांचू स्टारर और अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल की कैमियो वाली फिल्म कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी रखी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला है. अब दूसरे वीक में ये मूवी पहुंच चुकी है. ऐसे में इसने 11वें दिन 0.1 करोड़ की कमाई की. इसका टोटल कलेक्शन 31.96 करोड़ हो गया.
मेट्रो इन-दिनों ने किया इतना कलेक्शन
सारा अली खान, नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर स्टारर मेट्रो इन-दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंची. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. यही वजह है कि इसने चौंथे दिन 0.28 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 16.86 करोड़ हो गया. इसने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ कमाए.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala की मौत के बाद उनका ये करीबी हुआ बीमार, पति पराग त्यागी बोले- निर्दयी लोग हमारे…