23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Box Office Report: ये जवानी है दीवानी ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, कमा लिए इतने करोड़

Box Office Report: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आइये जानते हैं 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी.

Box Office Report: “मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं… गिरना भी चाहता हूं, बस, रुकना नहीं चाहता!” साल 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ये जवानी है दीवानी का यह पॉपुलर डायलॉग आज भी रणबीर कपूर के फैंस नहीं भूले हैं. इसी को देखते हुए धर्मा प्रोडक्शंस ने इस कल्ट मूवी को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया है. आइये जानते हैं 12 साल बाद बनी और नैना की लवस्टोरी को दर्शकों ने कितना ज्यादा पसंद किया.

ये जवानी है दीवानी का एडवांस बुकिंग रहा शानदार

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी 3 जनवरी को कुछ थियेटर्स में फिर से रिलीज हुए. । 2013 की यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम हो रही है, बावजूद इसके एडवांस बुकिंग में यह शानदार रहा. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले ही 26,000 से अधिक टिकट बेच चुकी है. यह आंकड़ा वरुण धवन की बेबी जॉन सहित कुछ हालिया हाई-प्रोफाइल एक्शन फिल्मों को टक्कर देता है.

ये जवानी है दीवानी बॉक्स ऑफिस करेगी इतनी कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो ये जवानी है दीवानी ओपनिंग डे पर लगभग 3 करोड़ की कमाई करेगी. 2013 में मूवी ने भारत में 188.57 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 318 करोड़ का कलेक्शन किया था.

ये जवानी है दीवानी की क्या है कहानी

अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित, ये जवानी है दीवानी चार दोस्तों की कहानी है, जो अपनी लाइफ जीने के लिए एक ट्रिप पर निकलते हैं. यहां उनकी लाइफ को देखकर नैना (दीपिका पादुकोण) को लगता है कि उसने पढ़ाई के लिए कितना कुछ मिस कर दिया है. बाद में उसे रणबीर कपूर से प्यार हो जाता है. दोनों कैसे एक दूसरे से मिलते हैं, यह तो आपको थियेटर जाकर ही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release: थियेटर्स में फिर दिखेगी नैना और बनी की लवस्टोरी, अभी नोट कर लें डेट

यह भी पढ़ें- Fact Check: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने बेटी दुआ संग करवाया क्यूट फोटोशूट, तसवीरें इंटरनेट पर वायरल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel