Orry: माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर ओरी ने एक बड़ा कांड कर दिया है, जिसके बाद उनके खिलाफ कटरा पुलिस ने FIR दर्ज की है. उनके साथ 8 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, 15 मार्च को इन्फ्लुएंसर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई , जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में शराब पीते और पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसी के बाद होटल प्रशासन ने इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनके मुताबिक, ओरी समेत इन सभी लोगों को पहले ही बताया गया था कि कॉटेज सुइट में शराब और मांसाहारी खाना मना है क्योंकि यहां दिव्य माता वैष्णोदेवी का तीर्थ स्थान है.
इस धारा के तहत मामला दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होटल में ओरी के अलावा उनके 8 दोस्त दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीन ठहरे थे. अब इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के आदेश का उल्लंघन करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पी/एस कटरा ने एफआईआर संख्या 72/25 दर्ज किया है. उन लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
मामले पर रियासी पुलिस ने क्या कहा?
रियासी पुलिस ने कहा, ‘मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. ओरी सहित सभी आरोपियों को नोटिस भेजे जाएंगे, जिसमें उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाएगा.’
नेता सुनील शर्मा ने की कड़ी निंदा
जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बॉलीवुड की एक हस्ती ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. माता वैष्णो देवी पर ऐसा कृत्य कभी नहीं होना चाहिए था, जो लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक हैं.’ सुनील शर्मा ने आगे पुलिस कार्रवाई पर कहा, ‘एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ऐसे पवित्र स्थान पर शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.’