Chhaava: विक्की कौशल स्टारर पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने पहले सोमवार को 24.1 करोड़ रुपये की प्रभावशाली कमाई की, जिससे इसका टोटल कलेक्शन 145.53 करोड़ रुपये हो गया. सिनेमाघरों में मूवी को ग्रैंड सफलता मिलती देख बॉलीवुड सेलेब्स भी छावा की पूरी टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब इस लीग में आयुष्मान खुराना हो गए हैं.
आयुष्मान खुराना ने छावा की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
ड्रीम गर्ल अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर छावा का धमाकेदार पोस्टर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, आखिरकार छावा देख ही लिया…. यह फिल्म शेर की तरह दहाड़ता है!” बधाई हो #दिनेश विजन @vickykaushal09 @rashmika_mandanna @laxman.utekar #अक्षयखन्ना.” राजकुमार राव ने भी टीम छावा की भी तारीफ की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “#छावा शानदार है… @vickykaushal09 आप सभी प्यार के पात्र हैं भाई और इससे भी अधिक @laxman.utekar सर बेहतरीन है.”

छावा के बारे में
लक्ष्मण उतेकर की ओर से निर्देशित, छावा बहादुर मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज (विक्की द्वारा अभिनीत) के जीवन पर आधारित है. यह शिवाजी सावंत के इसी नाम के मराठी उपन्यास का रीमेक है. दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स की ओर से समर्थित, इसमें महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, उनकी बेटी के रूप में डायना पेंटी, जीनत-उन-निसा बेगम और कवि कलश के रूप में विनीत कुमार सिंह सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Box Office Collection: विक्की कौशल की छावा हिट हुई या फ्लॉप, वर्ल्डवाइड कमा लिए इतने करोड़