Coolie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर जल्द ही सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं, जो 20 जून को रिलीज होगी. अब आमिर ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह सुपरस्टार रजनीकांत की कुली में कैमियो करेंगे. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है.
आमिर खान रजनीकांत की फिल्म कुली में करेंगे कैमियो
जूम संग बातचीत में, सितारे जमीन पर के अभिनेता ने यह रोमांचक जानकारी दी और यह भी शेयर किया कि वह इस फिल्म को करने के लिए इसलिए सहमत हुए क्योंकि वह रजनीकांत के बहुत बड़े फैंन हैं. आमिर खान ने कैमियो के बारे में कहा, “मुझे यह करते हुए बहुत मजा आया. मैं रजनी सर का बहुत बड़ा फैन हूं. मेरे मन में रजनी सर के लिए बहुत प्यार और सम्मान है. इसलिए, मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी. जब लोकेश ने मुझे बताया कि यह रजनी सर की फिल्म है और वह चाहते हैं कि मैं इसमें कैमियो करूं, तो मैंने कहा, ‘ठीक है. मैं यह कर रहा हूं, जो भी हो, मैं इसे कर रहा हूं.”
कुली के बारे में
कुली एक अपकमिंग भारतीय तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसका निर्माण सन पिक्चर्स ने किया है. इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही सौबिन शाहिर, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र भी हैं.
कब रिलीज होगी कुली
अपकमिंग एक्शन फिल्म के निर्माताओं ने पहले एक रोमांचक टाइटल टीजर जारी किया था, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत को फैक्ट्री जैसे माहौल में खलनायकों से लड़ते हुए दिखाया गया था. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है, गिरीश गंगाधरन ने छायांकन किया है और फिलोमिन राज ने एडिटिंग किया है. कुली को 2025 में दुनिया भर में वर्ल्डवाइल्ड और आईमैक्स दोनों प्रारूपों में रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection: 22वें दिन भूल चूक माफ की हालत नाजुक, जानें हिट या फ्लॉप?