Coolie Cast Fees: एक्शन से भरपूर फिल्म ‘कुली’ को लेकर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत चर्चा में है. फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान, उपेन्द्र और पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स होंगे. इन बड़े दिग्गजों को बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनागराज कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ थलाइवा 171वीं बार पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं. फिल्म इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के लिए रजनीकांत को कितनी फीस मिली है, आपको बताते हैं.
‘कुली’ के लिए रजनीकांत को कितनी फीस मिली?
‘कुली’ में रजनीकांत जबरदस्त एक्शन करने वाले हैं और इसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर को फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये मिले हैं. जबकि निर्माता लोकेश कनगराज को तमिल फिल्म के लिए 50 करोड़ की फीस मिली है. इसके अलावा प्रोडक्शन और कास्ट मेंबर्स के खर्चों के लिए 150 करोड़ मिले है. बात करें तो प्रिंट और पब्लिसिटी को छोड़ दिया जाए तो मूवी का बजट अभी तक 350 करोड़ रुपये का हो चला है. मीडिया पब्लिकेशन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि निर्माताओं ने प्रिंट और प्रमोशन के लिए 25 करोड़ रुपये फिक्स किए है. इसके बाद मूवी का बजट 375 करोड़ हो गया है.
कुली कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज?
‘कुली’ में रजनीकांत लीड रोल निभा रहे हैं और आमिर खान का कैमियो रोल होगा. इसके अलावा सत्यराज, नागार्जुन, उपेन्द्र, श्रुति हासन, मोनिशा ब्लेसी, रेबा मोनिका जॉन, सौबिन शाहिर फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 से होगी, जो 14 अग्स्त 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.
यह भी पढ़ें– Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला