Coolie Vs War 2 Advance Booking: स्वतंत्रता दिवस 2025 का वीकेंड सभी सिनेप्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा, क्योंकि दो बड़े बजट की फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी. जिसमें सबसे पहला तो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 है और दूसरा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत कुली है. दोनों ही मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बज है. भारत से पहले मेकर्स ने अमेरिका में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है और प्री-रिलीज बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं. आइये जानते हैं कितने बाजी मारी.
वॉर ने अमेरिका में बेचे इतने टिकट
वेंकी बॉक्स ऑफिस के अनुसार, 4 अगस्त तक, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ के 582 स्थानों पर 1585 शो निर्धारित हैं. उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर एडवांस कलेक्शन 178,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.55 करोड़ रुपये) है. रिलीज में अभी 10 दिन बाकी है. ऐसे में और ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है.
अमेरिका में कुली की एडवांस बुकिंग
दूसरी ओर, रजनीकांत, आमिर खान और श्रुति हासन स्टारर कुली ने अमेरिका में 430 स्थानों पर 1147 शो बुक किए है. सोमवार सुबह तक, केवल उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर की कुल एडवांस बुकिंग 1.06 मिलियन अमेरिकी डॉलर (9.25 करोड़ रुपये) थी.
कुली वर्सेज वॉर 2 के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर क्या बोली श्रुति हासन
कुली का हिस्सा रहीं श्रुति हासन ने जूम टीवी संग बात करते हुए दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बात की. उन्होंने कहा, “मेरे करियर में कई बार ऐसा हुआ है. फिल्में कुछ खास समय चुनती हैं. सालार डंकी के साथ रिलीज हुई थी.” अभिनेत्री ने आगे कहा, “इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म के लिए एक खास समय अवधि चुननी होती है. एक समय ऐसा आता है, जब लोग किसी अभिनेता की फिल्म देखना चाहते हैं, चाहे वह कुली हो या वॉर 2. इसी तरह से कारोबार चलता है.”
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 4: फ्लॉप होने की कगार पर पहुंची धड़क 2, कुल कमाई करेगी हैरान