Crazxy Box Office: तुम्बाड एक्टर सोहम शाह की नई फिल्म ‘क्रेजी’ वाकई दर्शकों को क्रेजी कर रही है. गिरीश कोहली की ओर से निर्देशित यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे IMDb रेटिंग 9 मिली है. फिल्म में सोहम शाह का किरदार दर्शकों को स्क्रीन से अंत तक बांधे रखने का काम कर रही है. साथ ही क्रिटिक्स ने भी फिल्म की खूब सराहना की है. एक तरफ जहां 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की की ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड्स तोड़ रही है. वहीं, सोहम शाह की ‘क्रेजी’ की रफ्तार धीमी होते हुए नजर आ रही है. ऐसे में आइए बताते हैं यह फिल्म मंडे टेस्ट में पास हुई है या फेल.
क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी. फिल्म का पहला वीकेंड भी ठीक-ठाक रहा, लेकिन सोमवार को क्रेजी के खाते में ज्यादा कमाई नहीं हो पाई. 20 करोड़ रुपये के कम बजट पर बनी इस फिल्म ने छावा की तूफानी रफ्तार के बीच एक करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, सोहम शाह स्टारर क्रेजी ने चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह कुलचार दिन में फिल्म का नेट कलेक्शन साढ़े चार करोड़ रुपये हो गया है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
क्रेजी का डे वाइज कलेक्शन
पहला दिन- 1 करोड़
दूसरा दिन- 1.35 करोड़
तीसरा दिन- 1.4 करोड़
चौथा दिन – 75 लाख
क्रेजी फिल्म की कहानी
क्रेजी फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता पर केंद्रित है है, जो अपनी बेटी उसके फिजिकली और मेंटली फिट नहीं होने की वजह से छोड़ देता है, लेकिन जब एक रोज उसकी बेटी की किडनैपिंग हो जाती है, तब वह उसे बचाने के लिए एक क्रेजी सफर पर निकल जाता है. फिल्म के अंत में जो उसे पता चलता है वह उसके होश उड़ा देता है.