Crazxy Movie Review
निर्देशक: गिरीश कोहली
कलाकार: सोहम शाह
समय: 93 मिनट
संगीत: विशाल भारद्वाज, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, जैस्पर किड
गीत: गुलजार, आनंद बख्शी
रिलीज डेट: 28 फरवरी 2025
रेटिंग: 4 स्टार
गिरीश कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म क्रेजी 93 मिनट की है और इसमें सोहम शाह ने मुख्य किरदार निभाया है. सोहम शाह की ये थ्रिलर फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाती है. सोहम ने मूवी में दमदार परफॉर्मेंस दी है और इसकी कहानी आपको सीट से अंत तक बांधे रखेगी. इसका इमोशनल एंगल भी दर्शकों को पसंद आएगा.
फिल्म क्रेजी की कहानी क्या है?
डॉ. अभिमन्यु सूद (सोहम शाह) एक ऐसे सिचुएसन में फंस जाता है- जहां उसे 5 करोड़ रुपये की सख्त जरूरत है. इस बीच उसे एक फोन आता है और जो उसकी दुनिया हिला देता है. अभिमन्यु की बेटी का अपहरण हो चुका है किडनैपर ने फिरौती में 5 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके बाद की स्टोरी शुरू होती है और आगे बढती है. हर सीन तनाव और रहस्य से भरा हुआ है. फिल्म की स्क्रिप्ट चुस्त और बिना किसी फालतू सीन के आगे बढ़ती है. हर मोड़ कहानी को नया ट्विस्ट देता हैं, जिसे देखने में दर्शकों के मजा आएगा. डार्क टोन और क्लोज-अप शॉट्स दर्शकों को कहानी के अंदर ले जाएगा.
संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर सस्पेंस को और बढ़ाता है. विशाल भारद्वाज, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और जैस्पर किड का म्यूजिक स्टोरी में आसानी से मिक्स हो जाता है . वहीं, गुलजार और आनंद बख्शी के गाने मूवी के एक इमोशनल टच देते हैं.
सोहम शाह की जबरदस्त एक्टिंग
तुम्बाड और महारानी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद क्रेजी में सोहम शाह ने कमाल कर दिया है. उनके एक्सप्रेशन, हाव-भाव सब देखने लायक है. अपने किरदार अभिमन्यु के किरदार में वह मानो बस गए है. दमदार निर्देशन, शानदार स्क्रीनप्ले के साथ ये मूवी आपको आखिरी मिनट तक अपने सीट से उठने नहीं देगी.
Prabhat Khabar Ki Premium Story- 10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट