Crazxy OTT Release: 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद, अब अभिनेता सोहम शाह की चर्चित क्राइम थ्रिलर फिल्म क्रेजी ओटीटी पर रिलीज ओने के लिए तैयार है. फिल्म की कहानी, अभिनय और निर्देशन को दर्शकों से जबरजस्त प्रतिक्रिया मिली थी. अब यही फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के दिलों की धड़कनें फिर से तेज करने वाली है.
इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर होगी मौजूद
अब वो वक्त आ गया है जब सिनेमाघरों में फिल्म क्रेजी को मिस कर देने वाले दर्शक भी इस कहानी का लुत्फ उठा सकते हैं. जी हां, यह फिल्म 25 अप्रैल से ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. दो महीने पहले 28 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई यह फिल्म अब डिजिटल दर्शकों के लिए भी खुल गई है.
सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट के बाद फैंस में बढ़ा क्रेज
फिल्म की OTT रिलीज को लेकर खुद अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक झलक साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘समय के विरुद्ध दौड़ के चक्रव्यूह में फंसा अभिमन्यु क्या बाहर निकलने का रास्ता खोज पाएगा?’ इस पोस्ट के बाद से ही फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
इतने बजट में बानी थी फिल्म क्रेजी
क्रेजी को गिरीश कोहली ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म एक सर्जन अभिमन्यु सूद की कहानी है, जो अपनी बेटी को एक अपहरणकर्ता से बचाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ता है. फिल्म का कथित बजट 8.4 करोड़ रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की. इसकी अनोखी स्टोरीलाइन और बेहतरीन प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
सोहम शाह ने फिल्म से जुड़ी अपनी खुशी जताई
फिल्म की अनाउंसमेंट से पहले, सोहम शाह ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह क्रेजी का हिस्सा बनने को लेकर कितने एक्साइटेड थे. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह एक ‘वन कैरेक्टर’ पर आधारित कहानी है, जो अपने आप में काफी दिलचस्प है. सोहम ने खासतौर पर एक लंबे सीन का जिक्र किया, जिसमें उनका किरदार एक ही समय पर वीडियो कॉल पर सर्जरी कर रहा होता है, गाड़ी का टायर बदल रहा होता है और उसी दौरान अपहरणकर्ता का कॉल आता है. सोहम ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार यह सीन पढ़ा था, तो वह हैरान रह गए थे, क्योंकि भारतीय सिनेमा में ऐसा सीन पहले कभी नहीं देखा गया था.