Crazxy Review: फिल्म तुम्बाड के बाद सोहम शाह अपनी लेटेस्ट मूवी क्रेजी लेकर आए है, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 93 मिनट की ये फिल्म एक अनोखी सस्पेंस थ्रिलर मूवी है. मूवी में सोहम के अलावा निमिषा सजयन, टीनू आनंद, शिल्पा शुक्ला ने काम किया हैं. गिरीश कोहली की ओर से लिखित और निर्देशित की कहानी काफी हटकर हैं. इसमें सोहम ने एक डॉक्टर का रोल निभाया है, जिसकी बेटी को किडनैपर ने किडनैप कर लिया है. आइये आपको बताते हैं एक्स पर मूवी को लेकर यूजर्स क्या कह रहे हैं.
इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने क्रेजी को दिए इतने स्टार
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने सोहम शाह की मूवी क्रेजी का रिव्यू करते हुए लिखा, सोहम शाह ने मौलिक और बिल्कुल ताजा कंटेंट देने का हुनर दिखाया है. क्रेजी एक बार फिर ऐसी फिल्म है जो भारतीय दर्शकों के लिए बिल्कुल नई है. यह फिल्म बेहतरीन संगीत, ट्विस्ट और रोमांच और बेजोड़ अभिनय के साथ देखने लायक है. गिरीश कोहली ने बहुत बढ़िया निर्देशन किया है. फिल्म को उन्होंने चार स्टार दिया है.
मीडिया यूजर्स ने फिल्म क्रेजी को किया तुम्बाड से कंपेयर
क्रेजी का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, क्रेज़ी इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है. इसकी सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले बेहतरीन है, जो लगातार आपकी दिलचस्पी जगाती है और फिल्म के साथ एक वास्तविक एपिसोड की तरह जुड़ाव पैदा करती है. यह फिल्म अनोखी फिल्मों के प्रेमियों के लिए जरूर देखने लायक है. मजा आया. एक अन्य यूजर ने लिखा, सिनेमा अनुभव के लिहाज से यह फिल्म बहुत अच्छी है लेकिन निश्चित रूप से तुम्बाड के स्तर की नहीं है. एक यूजर ने लिखा, सोहम शाह ने तुम्बाड के बाद एक शानदार फिल्म पेश की.अनोखी कहानी और पटकथा. शानदार सिनेमाई सीन. चौंकाने वाला क्लाइमेक्स और दमदार एक्टिंग. एक साहसी फिल्म, जरूर देखने लायक फिल्म.
Prabhat Khabar Ki Premium Story- 10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट