Deva Lifetime Collection: 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. एक्शन-थ्रिलर ने शुरुआती दिनों में मामूली कमाई की और फिर इसकी लोकप्रियता में तेजी से कमी देखी गई. फिल्म को रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया है और इसमें एक्टर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए हैं. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने उम्मीद से कम प्रदर्शन किया और इस वजह से ये औसत प्रदर्शन वाली फिल्म बनकर रह गई. फिल्म बुरी तरह पिट गई.
देवा का लाइफटाइम कलेक्शन
देवा में शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस की तारीफ दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स ने भी की. हालांकि इसका फायदा फिल्म को नहीं मिला और ना ही इसकी कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस किया. दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन लगभग 56 करोड़ रुपये है. 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 33.54 करोड़ रुपये कमाने में ही सफल हो पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देवा मलयालम मूवी मुंबई पुलिस की बॉलीवुड रीमेक है. इसकी शूटिंग मुंबई में की गई है. पहली बार शाहिद ने पूजा हेगड़े के साथ काम किया है. इसके अलावा मूवी में पावेल गुलाटी ने अहम किरदार निभाया है.
- देवा कलेक्शन पहला दिन- 5.5 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन दूसरा दिन- 6.25 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन तीसरा दिन- 7.25 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन चौथा दिन- 2.50 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन पांचवां दिन- 2.4 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन छठा दिन- 2.25 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन सातवां दिन- 1.85 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन 8वां दिन- 0. 8 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन 9वां दिन- 1.25 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन 10वां दिन- 1.3 करोड़ रुपये
- देवा कलेक्शन 11वां दिन- 45 लाख रुपये
- देवा कलेक्शन 12वां दिन- 45 लाख रुपये
- देवा कलेक्शन 13वां दिन- 45 लाख रुपये
- देवा कलेक्शन 14वां दिन- 35 लाख रुपये
- देवा कलेक्शन 15वां दिन- 9 लाख रुपये
टोटल कमाई- 33.54 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- VIDEO: शाहिद कपूर ने ‘भसड़ मचा’ वीडियो से मचाया भौकाल, फैंस बोले- आपकी एनर्जी लेवल…