23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deva: शाहिद कपूर का दिखेगा फिल्म देवा में गुस्सैल अंदाज, जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

Deva: शाहिद कपूर की फिल्म देवा के रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बच गए है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म देखने से पहले वह 5 बड़े कारण जानिए, जिसकी वजह से आप ये मूवी देख सकते हैं.

Deva: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा कल यानी 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों ने काफी पॉजिटिव रिव्यूज दिए है. अब मूवी के रिलीज में सिर्फ एक दिन ही रह गए है. फिल्म का निर्देशन मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने किया है और इसमें एक्टर पुलिस अधिकारी के रोल में दिखे हैं. चलिए आपको बताते हैं वह 5 पॉइंट्स जो मूवी को देखने लायक बनाते हैं.

  1. शाहिद कपूर फिर से राउडी अवतार में

शाहिद कपूर, कबीर सिंह, हैदर से लेकर कमीने में गुस्सैल अंदाज में दिखे हैं. फिल्म में शाहिद के दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को खूब सराहा है. एक लंबे समय और रोमांटिक फिल्मों में काम करने के बाद एक्टर अब फिर से अपने पुराने अंदाज में दिखे हैं. वह राउडी अवतार में देवा में दिखे हैं.

  1. जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा

शाहिद कपूर की फिल्म देवा का ट्रेलर काफी धांसू था और इसमें खूब सारा एक्शन देखने को मिला था. देवा के ट्रेलर में दमदार डायलॉगबाजी और दमदार बैकग्राउंड स्कोर देखने को मिला है, जो इसे कमर्शियल एंटरटेनर बनाता है.

  1. पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर की नई जोड़ी

फिल्म देवा में पहली बार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की जोड़ी दर्शकों को देखने मिलेगी. दोनों की जोड़ी पहली बार साथ में बड़े स्क्रीन पर दिखेंगी और फिल्म में उनके केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है. ये जोड़ी काफी फ्रेश लग रही है.

  1. शाहिद कपूर के किलर डांस मूव्स

देवा में दर्शकों को एक बार फिर से शाहिद कपूर का किलर डांस मूव्स देखने को मिलेगा. शाहिद काफी अच्छा डांस करते हैं और भसड़ गाने में उनका डांस और एनर्जी लेवल तो देखते ही बनता है.

  1. जबरदस्त कहानी

देवा की कहानी एक निडर और बहादुर पुलिस ऑफिसर की लाइफ पर है, जो माफिया के खिलाफ लड़ता है. हर बार बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानियां ने दर्शकों को इम्प्रेस किया है. लिस्ट में वांटेड, सिंघम, दबंग जैसी मूवीज शामिल है.

यह भी पढ़ें- Deva Trailer: पुलिस ऑफिसर या माफिया…, रिलीज हुआ शाहिद कपूर की ‘देवा’ का धांसू ट्रेलर, जानें रिलीज डेट

यह भी पढ़ें- Deva Movie: कास्ट और क्रू से भी मेकर्स ने छुपाया फिल्म का क्लाइममैक्स, शाहिद ने कहा- हमने अपना सबकुछ लगा…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel