23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Devara Hindi OTT Release: हिंदी वर्जन में इस ओटीटी पर रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की देवरा, घर बैठे उठाएं फिल्म का लुत्फ

Devara OTT Release: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा अगर आपने किसी वजह से सिनेमाघरों में नहीं देखी तो आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. फिल्म का हिंदी वर्जन ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है.

Devara Hindi OTT Release: जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा: पार्ट 1 ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म के रिलीज से पहले इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था, लेकिन टिकट खिड़की पर ये कोई खास कमाल नहीं कर पाई. मूवी अब हिंदी में ओटीटी पर रिलीज कर दी गई है. किस प्लेटफॉर्म पर आप इसे घर बैठे देख सकते हैं, इसके बारे में बताते हैं.

देवरा हिंदी में इस ओटीटी पर हुई रिलीज

8 नवंबर को फिल्म देवरा मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अब इसे हिंदी वर्जन में भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इसकी जानकारी फिल्म का पोस्टर शेयर कर नेटफ्लिक्स ने दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा, जब देवरा डिसाइड करता है, किस्मत उसको फॉलो करती है. देखिए देवरा अब हिंदी में नेटफ्लिक्स पर. तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध.

दुनियाभर में देवरा ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया कि देवरा ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा दुनियाभर में पार कर लिया है. फिल्म को कोरटाला शिवा ने निर्देशित किया है और इसकी दूसरा पार्ट भी आएगा. जूनियर एनटीआर इन दिनों एनटीआर नील की फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. कहा जा रहा है कि ये मूवी 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के साथ बॉर 2 में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी. इस मूवी को अयान मुखर्जी निर्देशित करेंगे और ये आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है.

Also Read- Devara 2: जूनियर एनटीआर की फिल्म के सीक्वल से और बढ़ेगा नुकसान, जानें पूरी कहानी

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel