23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhadak 2 का रिव्यू करते वक्त फूट फूटकर रोए ये फिल्म निर्माता, बोले- फिल्म को मिस न करें, क्योंकि…

Dhadak 2: शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. बीते दिनों अनुराग कश्यप ने मूवी की जमकर तारीफ की थी. अब निर्माता आदित्य कृपलानी इसका रिव्यू करते वक्त इमोशनल हो गए.

Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर “धड़क 2” सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. बॉक्स ऑफिस पर भले ही ये सुस्ती से कमाई कर रही हो, लेकिन नेटिजन्स से रोमांटिक ड्रामा की कहानी को भरपूर तारीफ मिल रही है. बीते दिनों अनुराग कश्यप ने फिल्म की तारीफ की. अब फिल्म निर्माता आदित्य कृपलानी ने सोशल मीडिया पर इसकी समीक्षा की और बात करते हुए भावुक हो गए.

आदित्य कृपलानी धड़क 2 का किया रिव्यू

धड़क 2 को लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए आदित्य कृपलानी ने लंबा सा कैप्शन अटैच किया. जिसमें लिखा था, “@shaz.3.0 और धर्मा प्रोडक्शंस की टीम, आपको सलाम… राहुल बडवेलकर, खूबसूरत कहानी @officialzakirhusain आपने क्या खूबसूरत काम किया है.” क्लिप में उन्होंने कहा कि यह शाजिया की अब तक बेस्ट फिल्म है… उन्होंने इसे करने के लिए काफी कुछ झेला होगा. फिल्म वाकई में काफी खूबसूरत है. आप जरूर फिल्म को मिस न करें और इसे थियेटर्स में जरूर देखें.

सिद्धांत चतुर्वेदी की तारीफ में क्या बोले आदित्य कृपलानी

आदित्य ने अपने नोट में आगे लिखा, “सिद्धांत चतुर्वेदी, गली बॉय के बाद से मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. इस फिल्म में काम करने के लिए शुक्रिया. वो शादी का सीन और अपमान के बाद तुमने जो कुछ भी महसूस किया, वो बहुत खूबसूरत था. तुमने खुद को इसमें झोंक दिया. त्रिप्ति दिमरी का काम भी लाजवाब है… बहुत-बहुत खूबसूरत… शाज 3.0 तुमने ये फिल्म बहुत खूबसूरती से बनाई है.”

धड़क 2 के बारे में

शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित, ‘धड़क 2’ तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का रीमेक है. ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर अभिनीत ‘धड़क’ का सीक्वल, यह दिखाती है कि आज के दौर में भी समाज पर जातिवाद का साया मंडरा रहा है. कहानी एक लड़के की है, जो ऊंची जाति की लड़की से प्यार करने लगता है. लड़की का परिवार लड़के को नीचा दिखाने की हर संभव कोशिश करता है.

यह भी पढ़ें- Coolie Trailer Review: रजनीकांत की कुली का धांसू ट्रेलर हिट हुआ या फ्लॉप, नेटिजन्स बोले- 1000 करोड़ की फिल्म लोड…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel