Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश सन ऑफ सरदार 2 से होगा, जिसमें अजय देवगन और मृणाल ठाकुर हैं. दोनों फिल्मों के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस का किंग कौन बनेगा, ये देखने लायक होगा. शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित यह रोमांटिक फिल्म तमिल मूवी परियेरुम पेरुमल का रीमेक है. ओपनिंग डे पर मूवी कितना कलेक्शन करेगी, इसके बारे में आपको बताते हैं.
धड़क 2 का पहले दिन कैसा रहेगा हाल?
धड़क 2 साल 2018 की फिल्म धड़क का सीक्वल है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे. धड़क 2 नीलेश और विधि की कहानी है, जिसे एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. नीलेश एक छोटी जाति से आता है और विधि उच्च जाति से होती है. ऐसे में दोनों के प्यार के रास्ते में समाज की बेड़ियों आती है. कोईमोई ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि फिल्म पहले दिन 5-7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इसके अलावा पिंकविला ने अपने रिपोर्ट में बताया कि मूवी 4.75 से 5.25 का कलेक्शन कर सकती है. दूसरी तरफ सैयारा और सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2 को कड़ा मुकाबला देगी.
इन 10 फिल्मों ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की
- छावा- 33.10 करोड़
- सिकंदर- 30.06 करोड़
- हाउसफुल 5- 24.35 करोड़
- सैयारा- 22 करोड़
- रेड 2- 19.71 करोड़
- स्काई फोर्स – 15.30 करोड़
- सितारे ज़मीन पर – 10.70 करोड़
- जाट- 9.62 करोड़
- केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़
- भूल चुक माफ- 7.20 करोड़
धड़क 2 में अपने किरदार को लेकर क्या बोले सिद्धांत चतुर्वेदी
फिल्म धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी एक छोटे शहर के लड़के नीलेश का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर ने फिल्म में अपनी जर्नी को लेकर कहा, एक एक्टर के रूप में मुझे लगता है मैं भाग्यशाली हूं कि करण जौहर सर ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे एक छोटे शहर का किरदार निभाने के लिए चुना. अभी तक मैंने जितनी फिल्में की है जो शहर-केंद्रित रही हैं. जैसा कि मैं बलिया से आता हूं जो एक छोटा सा शहर है और मुझे उस तरह की छोटे शहर की कहानी की कमी खल रही थी. झे आज भी याद है जब करण सर ने मुझे फोन किया और कहा, ‘एक कहानी है जो तुम्हें सुननी चाहिए. जब मैंने कहानी सुनी मैंने अपनी हामी भर दी.