Dhadkan Re-Release: साल 2000 में आई रोमांटिक-ड्रामा ‘धड़कन’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 25 वर्ष पहले आए इस फिल्म ने दर्शकों से खूब अच्छा रिस्पांस बटोरा. साथ ही फिल्म के हर किरदार की भी बहुत तारीफ हुई. अब लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को इस आइकॉनिक फिल्म को बड़े पर्दे पर दोबारा देखने का मौका मिला है. इस मौके पर फिल्म में “देव चोपड़ा” की दमदार भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील शेट्टी ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उनका कहना है कि लोगों को इस फिल्म की कहानी के पीछे की खूबसूरती को समझना चाहिए. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या-क्या कहा.
सुनील शेट्टी का भावुक बयान
एएनआई से बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा, “धड़कन 25 साल बाद फिर से जीवंत हो रही है. मैं चाहता हूं कि लोग इसकी पटकथा के पीछे की खूबसूरती को समझें. यह फिल्म उस लड़की की कहानी है, जो अपने माता-पिता की पसंद को अपनाती है, और फिर अपने पति के साथ उस रिश्ते को निभाती है, भले ही वो किसी और से प्यार करती थी.”
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “आजकल छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते टूट जाते हैं. धड़कन फिल्म यह दिखाती है कि भरोसा और प्रेम आज भी मायने रखता है. यह हमारी संस्कृति को दर्शाती है और हमें सिखाती है कि प्यार कैसे निभाया जाता है.”
फिल्म के बारे में…
धड़कन का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था. इसमें शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के लव ट्रायंगल कहानी को दर्शाया गया था. फिल्म के गाने भी बेहद लोकप्रिय हुए थे, जैसे “तुम दिल की धड़कन में”, “अक्सर इस दुनिया में”, और “दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है”.