23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhamaal 4: अजय देवगन की फिल्म में इस हिरोइन की एंट्री, कॉमेडी का डोज होगा डबल, जानें नाम

Dhamaal 4: अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख स्टारर धमाल 4 की रिलीज को लेकर फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. मूवी ईद 2026 को दस्तक देगी. अभी कॉमेडी ड्रामा की शूटिंग चल रही है. अब फिल्म में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है.

Dhamaal 4: धमाल 4 बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फ्रैंचाइजी कॉमेडी में से एक बनने के लिए तैयार है. तीन धमाकेदार हिट के बाद, निर्माता एक बार फिर फैंस को रोमांचित करने वाले हैं. हाल ही में मूवी के स्टार्स ने मुंबई शूट पूरी होने पर एक धांसू तसवीर शेयर किया था. इसमें अरशद वारसी, संजीदा शेख, जावेद जाफरी जैसे कलाकारों की झलक देखने को मिली थी. अब कॉमेडी फिल्म में एक और हसीना की एंट्री हुई है.

धमाल 4 में ईशा गुप्ता की हुई एंट्री

धमाल 4 में जिस अभिनेत्री की एंट्री हुई है, वह कोई और नहीं बल्कि ईशा गुप्ता है. एक्ट्रेस ने धमाल 3 में प्राची का किरदार निभाया था. निर्देशक इंद्र कुमार ने भी इस बात को कंफर्म किया और ईशा की तारीफ करते हुए उन्हें ‘एक बेहतरीन अदाकारा और एक बेहतरीन इंसान’ बताया. हाल ही में आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम वाकई बहुत खुश हैं कि ईशा गुप्ता धमाल 4 में वापस आ गई हैं, क्योंकि वह हमारी फ्रैंचाइज धमाल 3 का भी हिस्सा थीं.

ईशा का किरदार अभी रखा गया है गुप्त

ईशा गुप्ता ने धमाल 3 में एक छोटा सा कैमियो किया था, लेकिन अफवाह है कि आने वाली किस्त में उनकी भूमिका कहीं ज्यादा अहम होगी. उनके किरदार के बारे में जानकारी अभी भी गुप्त रखी गई है, जिससे फिल्म की दिलचस्पी और बढ़ गई है. इस बीच, धमाल 4 की टीम फिलहाल मुंबई में शूटिंग में व्यस्त है. इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के मालशेज घाट में शूटिंग की थी. धमाल 4 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म ईद 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Hina Khan Wedding Video: हिना खान की शादी का हर पल लगा फिल्मी सीन जैसा, देखें ड्रीम वेडिंग की झलक

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel