24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra Birthday: ना सनी ना बॉबी देओल, इस एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं धर्मेंद्र, नाम जान फैंस खुश हो जाएंगे

Dharmendra Birthday: 8 दिसंबर यानी आज बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र आज 89 साल के हो गए. उन्होंने फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में कदम रखा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बायोपिक को लेकर बात की थी.

Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से किया था, जो साल 1960 में रिलीज हुई थी. हालांकि साल 1966 में फिल्म फूल और पत्थर से उनकी किस्मत चमकी और यह फिल्म बहुत सफल रही. इस मूवी में उनके अपोजिट मीना कुमारी थी. उन्होंने अपने छह दशक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में की, जिसमें शोले, राजा जानी, सीता और गीता, आजाद, यादों की बारात जैसी कई मूवीज शामिल है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वह अपनी बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं.

किसे अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं धर्मेंद्र ?

धर्मेंद्र ने अपने बायोपिक के लिए जिस बॉलीवुड एक्टर का नाम लिया था, उसके बारे में आपको बताते हैं. दरअसल, साल 2018 में एक मीडिया इंटरेक्शन में धर्मेंद्र से पूछा गया कि उनकी भूमिका के लिए कौन सा एक्टर परफेक्ट है. इसपर धर्मेंद्र ने कहा था, ”मुझे लगता है सलमान मेरा बायोपिक कर सकता है. सलमान डार्लिंग है. उसमें मेरे जैसे सारी आदतें है. सलमान और उनकी आदतों को तो आप सभी अच्छे से जानते ही हैं. वह पूरा मुझ पर गया है.”

इन फिल्मों में पिछली बार नजर आए थे धर्मेंद्र

वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र पिछली बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे. फिल्म इसी साल 9 फरवरी को रिलीज हुई थी. इस मूवी में धर्मेंद्र, शाहिद कपूर के दादा की भूमिका में दिखे थे. इसके अलावा वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी दिखे थे. मूवी में वह रणवीर सिंह के दादा बने थे. फिल्म को करण जौहर ने निर्देशित किया था और इसमें शबाना आजमी, जया बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

Also Read- Meena Kumari: अखबार में इस शख्स की फोटो देख दिल दे बैठी थीं मीना कुमारी, मौत से पहले गुलजार के नाम की थीं अपनी सबसे कीमती चीज

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel