Dhurandhar Teaser X Review: रणवीर सिंह आज (6 जुलाई 2025) अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का मच अवेटेड टीजर रिलीज कर दिया गया है. जैसे ही टीजर सामने आया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर #DhurandharTeaser ट्रेंड करने लगा. टीजर में रणवीर सिंह का इंटेंस और डार्क लुक देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. ऐसे में आइए बताते हैं यूजर्स ने एक्स पर कैसा किया ‘धुरंधर का रिव्यू’.
धुरंधर का एक्स रिव्यू
2023 में आई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के ढाई साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे रणवीर को इस टीजर में देखकर एक फैन ने लिखा, ‘इस फर्स्ट लुक की सबसे अच्छी बात इसकी मजबूत और प्रतिभाशाली कास्ट है. और फिर रणवीर सिंह हैं, जो पद्मावत की तरह ही पूरी तरह से अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि एक दमदार फिल्म आने वाली है!!’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘धुरंधर के साथ रणवीर सिंह 2.0 के लिए तैयार हो जाइए. #धुरंधर का टीजर साफ तौर पर दर्शाता है कि अभिनेता ने इस उतार-चढ़ाव भरे मामले में सभी सीमाएं, सभी सहजताएं, सभी प्रतिबंध तोड़ दिए हैं. यह वास्तव में फिल्म के लिए काम करता है. मुझे नहीं पता कि फिल्म के प्रचार और मार्केटिंग के लिए और क्या और कितना प्लान किया गया है, लेकिन हम पहले से ही एक बड़ी ओपनिंग की बात कर रहे हैं, भले ही #धुरंधर अब से एक महीने बाद रिलीज हो.
एक और यूजर ने कहा, ‘”घायल हूं इसलिए घातक हूं” #DhurandharTeaser क्या पावर पैक टीजर है. मैं आर.माधवन, संजू बाबा, अर्जुन रामपाल से लेकर मेरे पसंदीदा अक्षय खन्ना जैसे कलाकारों की टोली को लेकर अधिक उत्साहित हूं.’