Dil Pe Chalai Churiya Song: अब नए कलाकारों को खुद की पहचान बनाने के लिए सिर्फ फिल्मों या टेलीविजन का सहारा नहीं लेना पड़ता है. आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां हर छोटे से बड़े शहरों के लोग खुद की पहचान बना सकते है और अपने हुनर से दर्शकों का दिल जीत सकते है. इसी बीच एक नाम अभी बहुत वायरल हो रहा है, जिसका गाना और धुन सोशल मीडिया पर खुद चर्चा का विषय बना हुआ है.
टी- सीरीज पर रिलीज हुआ है गाना
हम बात कर रहे है राजू कलाकार की, जिसने टाइल्स के दो टुकड़े से 30 साल पुराने सुपरहिट गाने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ को नए अंदाज में पेश किया है. खास बात यह है कि इस बार इस गाने में उनके साथ सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा भी नजर आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम गर्ल’ के नाम से फेमस हैं. बता दें, राजू कलाकार का यह गाना यूट्यूब चैनल टी-सीरीज ने 14 जुलाई को पर रिलीज किया है. रिलीज होते ही इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सिर्फ 2 घंटे में ही इसे साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा गया.
इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा है फॉलोअर्स
इस नए म्यूजिक वीडियो में राजू कलाकार और अंजलि अरोड़ा के अलावा सोशल मीडिया के कुछ और फेमस चेहरे जैसे राजन अरोड़ा, दीपक गर्ग और ऋषभ शुक्ला भी दिख रहे हैं. इस गाने को मशहूर सिंगर सोनू निगम ने गाया है, जिसका पुराना वर्जन भी इन्होंने ही गाया था. राजू कलाकार सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुद सोनू निगम से मिल चुके हैं और अब राजू के इंस्टाग्राम पर अब 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Ved 2: रितेश देशमुख के साथ फिल्म का दूसरा पार्ट करने पर जेनेलिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘एक या दो साल बाद…’