24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिलजीत दोसांझ के साथ पीएम मोदी ने मिलाया ताल, सिंगर ने वीडियो शेयर कर बताया क्या हुई उनके बीच बात

दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी और उनके बीच क्या बातचीत हुई, इसका वीडियो एक्टर ने शेयर किया है.

पंजाबी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर कलाकर दिलजीत दोसांझ ने नये साल पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तसवीरें और वीडियो सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. वीडियो में पीएम कहते दिख रहे हैं कि, जब भारत के गांव का एक लड़का अपनी मेहनत और लगन से देश और दुनिया में नाम कमाता है, तो यह बहुत गर्व की बात है. चलिए आपको बताते हैं दोनों के बीच क्या बातें हुई.

दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी के बीच क्या हुई बातचीत

दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी संग फोटोज और वीडियो पोस्ट कर लिखा, बहुत ही यादगार बातचीत! पेश हैं मुख्य अंश. वीडियो में दिलजीत उनसे कहते हैं, हम पढ़ते थे कि मेरा भाररत महान, जब मैं पूरा भारत घूमा तो मुझे समझ में आया इसे ऐसा क्यों कहते हैं. इसपर पीएम मोदी कहते हैं, “भारत की विशालता ही इसकी ताकत है. हम एक जीवंत समाज हैं.” सिंगर कहते हैं, भारत में सबसे बड़ा जादू है वह है योगा. इसपर पीएम ने कहा, जिसने योगा को अनुभव किया है, वह उसकी ताकत जानते हैं.

दिलजीत दोसांझ के साथ पीएम मोदी ने मिलाया ताल

दिलजीत दोसांझ ने गुरु नानक पर एक गीत गाया. इस दौरान पीएम मोदी ने सिंगर की ताल से ताल मिलाते हुए मेज को ढोलक की तरह बजाया. उनका ये अंदाज यूजर्स को काफी पसंद आया. इसपर खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मोदी जी एक ही दिल है कितने बार जीतेगे आप. एक ने लिखा, ये तो अलग ही क्रासओवर हो गया. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों को साथ देखना एक अलग ही फील दे रहा. कई यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाया.

दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्में

दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक टूर ‘दिल-लुमिनाती’ को लेकर काफी चर्चा में थे. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो साल 2024 में अमर सिंह चमकीला और जट्ट एंड जूलियट 3 में नजर आए थे. दिलजीत की आने वाली फिल्मों में ‘बॉर्डर 2’ है, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. इसके अलावा उनके पास नो एंट्री 2, सरदार जी 3 भी है.

यह भी पढ़ेंDiljit Dosanjh: क्या अब भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे दिलजीत दोसांज? बोले- मैं तब तक परफॉर्म नहीं करूंगा जब तक सरकार…

यह भी पढ़ें– Diljit Dosanjh: सोशल मीडिया पर रोने के लिए ट्रोल हुईं दिलजीत की फैन, तो सिंगर ने बयान जारी करते हुए लिया स्टैंड

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel