Ahaan Panday Fees in Saiyaara: ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा ने अब तक 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड यह फिल्म 400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और दोनों की एक्टिंग की जमकर सराहना हो रही है. अब इस बीच दिग्गज निर्देशक राजीव राय का बड़ा बयान सामने आया है. उनका मानना है कि अहान पांडे को फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस मिलनी चाहिए.
“हर कोई ग्लैमर के पीछे भाग रहा है…”
गुप्त और त्रिदेव जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर राजीव राय ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “आज के समय में पैसा इतना इंपोर्टेंट हो गया है कि किसी को भी स्क्रिप्ट की नहीं पड़ी है. मैं इसके लिए प्रोड्यूसर्स को जोशी ठहराऊंगा क्योंकि वो इतना पैसा देने के लिए तैयार हैं. कोई भी एक्टर 1000 करोड़ मांग सकता है. ये बेसिक डिमांड और सप्लाई है. क्योंकि मार्केट में बहुत पैसा है और हर कोई ग्लैमर के पीछे भाग रहा है.”
“अहान पांडे 100 करोड़ के हकदार हैं”
राजीव राय ने आगे कहा, “मैं एक्टर्स की फीस ऐसे तय करता हूं कि जितना मैं उन्हें देता हूं वो मुझे पहले दिन रिकवर करके दे दें. अगर मैं उदार बनूं तो तीन दिन का कलेक्शन देता हूं. मगर मैं किसी एक्टर को 100 करोड़ दे रहा हूं तो वो फिल्म तीन दिन में उतना पैसा कमाकर वापस दे. तभी वो उस फीस के हकदार हैं. अगर अहान पांडे की फिल्म 100 करोड़ कमा लेती है तो वो उस रकम के हकदार हैं. अगर कोई एक्टर मुझसे 10 करोड़ मांगता है तो मैं सीधे कहता हूं कि मैं तुम्हे अपनी फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन दूंगा.”
यह भी पढ़े: Border 2: वरुण धवन संग काम करने पर अहान शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- एक बड़ा भाई…