फिल्म स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह मुंबई में अपनी रेड कलर की एस्टन मार्टिन डीबी 11 स्पोर्ट्स कार में दिख रहे हैं. वह कार को खुद ड्राइव कर रहे थे, तभी अचानक उनकी कार के पास एक कुत्ता आ गया. उनकी कार रेड बत्ती पर रुकती है और फिर वह जैसे ही सिग्नल ग्रीन होता है, वह कार चलानी की कोशिश करते हैं. उनकी गाड़ी को एक कुत्ता रोक लेता है. वह अपनी कार आगे करने की कोशिश करते हैं तो वह डॉगी भौंकने लगता है और उसका पीछा करता है. जिसके बाद एक्टर कार की स्पीड बढ़ाते हुए वहां से चले जाते हैं. इस कार की कीमत 3. 80 करोड़ रुपये है.
वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे
वीर पहारिया के वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वह कुत्ता आखिर उस कार के पीछे क्यों पड़ा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये क्या है. गौरतलब है कि वीर ने अक्षय कुमार के साथ स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म ने 182 करोड़ रुपये की टोटल कमाई की थी. मूवी में निमरत कौर और सारा अली खान भी थीं.
यहां पढ़ें- Jaat: सनी देओल की फिल्म में अब नहीं दिखेगा ये सीन, बवाल मचने के बाद मेकर्स ने मांगी माफी और किया डिलीट