24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Drishyam 3: ‘अतीत कभी चुप नहीं रहता’, मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ का किया ऐलान, अजय देवगन के फैंस हो गए खुश

Drishyam 3: क्राइम-थ्रिलर फिल्म दृश्यम का तीसरा पार्ट आने वाला है और ये कंफर्म हो चुका है. सुपरस्टार मोहनलाल ने एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी फैंस को दी. ये गुडन्यूज आने के बाद अजय देवगन के चाहने वाले भी खुश हो गए.

Drishyam 3: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की क्राइम-थ्रिलर फिल्म दृश्यम को दर्शक भूले नहीं होंगे. फिल्म की कहानी ऐसी थी, जिसने दर्शकों को अंत कर अपनी सीट से बांधे रखा था. फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट इसके क्लाइमैक्स में छिपा होता है. दृश्यम और दृश्यम 2 दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म का हिंदी रीमेक भी बना था, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता ने मुख्य रोल प्ले किया था. हिंदी वाले मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर मोहनलाल ने नया अपडेट दिया है.

दृश्यम 3 को लेकर सामने आया ये अपडेट

सुपरस्टार मोहनलाल ने कंफर्म किया है कि दृश्यम 3 बन रही है. उन्होंने निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुंबवूर के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, अतीत कभी चुप नहीं रहता. दृश्यम 3 कंफर्म है. ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सिर्फ एक हत्या, 3 भाग और आने वाले कई और. अब तक की सबसे बेहतरीन कहानियों और पटकथाओं में से एक. एक यूजर ने लिखा, क्लासिक अपराधी वापस आ गया है. एक यूजर ने लिखा, वॉव इसका इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, अजय सर वाली फिल्म कब आएगी.

दृश्यम की क्या है कहानी

फिल्म दृश्यम के कई भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु में रीमेक बन चुके हैं. हिंदी वाले दृश्यम में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता ने मुख्य रोल निभाया हैं. फिल्म की कहानी विजय सालगांवकर की है, जो अपने परिवार के साथ गोवा में खुशी-खुशी रहता है. एक दिन विजय की बेटी के हाथों एक अपराध हो जाता है, जिसे विजय अपनी सूझबूझ और चतुराई से सुलझाता है. तब्बू फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई है. विजय हर बार पुलिस से दो कदम आगे होता है और अपने परिवार को बचाने के लिए कुछ भी करता है.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस बार सोनाक्षी सिन्हा से नहीं बल्कि इस हसीना संग फरमाएंगे इश्क

यह भी पढ़ें- Highest Paid OTT Actors In India: सैफ- अजय या करीना कपूर, ओटीटी की दुनिया में कौन लेता हैं सबसे ज्यादा फीस?

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel