Kesari Chapter 2: करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटीस्कि की तरफ से खूब पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. वहीं, कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए पूरी टीम को बधाई दी है. इनमें विक्की कौशल, वरुण धवन, कैटरीना कैफ, इब्राहिम अली, अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार शामिल हैं.
इस बीच अब जानी-मानी निर्देशक और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. साथ ही उन्होंने फिल्म के एक कलाकार को ‘बॉस इन फॉर्म’ भी बताया है. ऐसे में आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा है.
एकता कपूर ने ‘केसरी 2’ की प्रशंसा की
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की क्लिप शेयर करते हुए अक्षय कुमार की तारीफ की. उन्होंने एक्टर को “बॉस इज फॉर्म” कहा. इसके बाद उन्होंने अनन्या पांडे की भी एक हैंडशेक इमोजी के साथ तस्वीर शेयर की.
‘केसरी चैप्टर 2’ के बारे में…
केसरी चैप्टर 2 साल 2019 में आई ‘केसरी’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई पर केंद्रित है. फिल्म में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर के किरदार में हैं. तो वहीं, आर माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, जो कोर्ट में अक्षय कुमार का सामना करता है. जबकि, अनन्या पांडे दिलरीत गिल के रोल में हैं.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म साल 2025 की शुरुआत में आई थी, जिसका नाम ‘स्काई फाॅर्स’ है. लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद एक्टर की यह फिल्म कुछ हद तक ठीक कमाई कर गई. अब एक्टर जल्द ही हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3, वेलकम..टू द जंगल, भूत बंगला और हेरा फेरी 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.