L2 Empuraan: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ फाइनली सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई. मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई लूसिफेर की सीक्वल है. ये एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मोहनलाल, पृथ्वीराज के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म के रिव्यूज आने लगे हैं और दर्शक मोहनलाल और पृथ्वीराज की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रखे. इस बीच एक्टर ममूटी ने एक्स पर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी.
ममूटी ने एम्पुरान के लिए मोहनलाल और पृथ्वीराज को दी बधाई
एक्टर ममूटी ने ‘एल2: एम्पुरान’ को लेकर एक्स पर लिखा, “एम्पुरान की पूरी कास्ट और क्रू को ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं, उम्मीद है कि यह दुनिया भर की सीमाओं को पार करेगा और पूरे मलयालम उद्योग को गौरवान्वित करेगा. आपके लिए प्रार्थना करता हूं, डियर लाल और पृथ्वी.” इसपर मोहनलाल ने रिएक्ट करते हुए लिखा, “कुछ पल अलग होते हैं… जब यह मेरे भाई से आता है, तो यह अनमोल हो जाता है. धन्यवाद, इचक्का. इसका बहुत मतलब है.”
एम्पुरान को लेकर क्या कह रहे दर्शक
‘एल2: एम्पुरान’ का रिव्यू करते हुए एक्स पर एक यूजर ने लिखा, फिल्म धीमी गति से शुरू होती है और अंतर्राष्ट्रीय मानक सीन हैं. अधिकतर डायलॉग अंग्रेजी और हिंदी में हैं. लेकिन मोहनलाल की एंट्री के बाद फिल्म धमाकेदार इंटरवल के साथ गति पकड़ती है.पृथ्वीराज सुकुमारन टच के साथ दूसरे हाफ में बेहतरीन शो. खास तौर पर फाइट सीन. मेकिंग के लिहाज से यह मॉलीवुड की केजीएफ 2 होगी. एक ब्लॉकबस्टर फिल्म. एक यूजर ने लिखा, “अब इंटरवल समाप्त हो गया है. अब तक बहुत बढ़िया है. पृथ्वीराज और मुरली गोपी ने एक बार फिर आश्चर्यचकित किया है कि कैसे वे पात्रों की एक बड़ी दुनिया पेश करते हैं और फिर भी सभी को इतना महत्व और स्थान देते हैं जबकि सारा ध्यान अभी भी स्टीफन-अब्राम पर है.”