Kiara Advani Baby Girl Photo Fact Check: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई को एक बेटी के माता-पिता बन गए. इस जोड़े ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में अपनी नन्ही सी गुड़िया को जन्म दिया. कियारा अब घर आ चुकी हैं, बीते दिनों उन्हें छुट्टी मिली. कपल ने पैपराजी से रिक्वेस्ट किया कि कोई भी न्यू बोर्न बेबी की तसवीर न लें और प्राइवेसी बनाए रके. इसी बीच कपल की हॉस्पिटल से एक तसवीर वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें सलमान खान संग पोज देते हुए दिखाया गया है.
कियारा और सिद्धार्थ की बेटी संग सलमान खान ने दिया पोज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में, कियारा आडवाणी एक खूबसूरत बच्ची को गोद में लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुपरस्टार सलमान खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. यह सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और फैंस कपल की बेटी की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कियारा और सिद्धार्थ की बेटी की वायरल हो रही तसवीर असली है या नकली
हालांकि वायरल हो रही फोटो असली नहीं फेक है. यह एआई जेनरेटेड है. सेल्फी को इस तरह से एडिट किया गया है कि ऐसा लगे कि तीनों कलाकार बच्ची के साथ पोज दे रहे हैं. तस्वीर में दिख रही बच्ची सिद्धार्थ और कियारा की बेटी नहीं है. यहां तक कि तीनों कलाकारों की तस्वीरों को बैकग्राउंड पर सुपरइम्पोज करके ऐसा दिखाया गया है जैसे तस्वीर किसी नर्सरी में ली गई हो. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 15 जुलाई, 2025 को माता-पिता बने हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट पोस्ट के साथ इसे अनाउंस किया और लिखा, “हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है.”
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: सैय्यारा ने इन 13 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, बनी चौथी कमाई करने वाली फिल्म