Fact Check: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब एक बेबी गर्ल के माता पिता बन गए हैं. इस जोड़े ने 15 जुलाई, 2025 को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में अपनी बेटी का स्वागत किया. फैंस से लेकर सेलेब्स सभी बधाईयां दे रहे हैं. इसी बीच जोड़े की कुछ तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वह न्यूबोर्न संग फोटोशूट करवाते दिखाई दे रहे हैं. आइये जानते हैं बेबी गर्ल संग उनकी फोटोज फेक है या रियल
कियारा आडवाणी की बेबी गर्ल संग फोटोज वायरल
कियारा आडवाणी की वायरल हो रही तसवीर में वह नवजात शिशु को अपनी छाती से लगाए हुए थीं. उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान है और वह अपने बच्चे की ओर देख रही थीं. खैर, सवाल यह उठा कि क्या यह तस्वीर असली है या नहीं. हालांकि फोटो असली नहीं थी, बल्कि डीपफेक थी, जो AI की ओर से जनरेटेड थी.
बेबी गर्ल संग कियारा-सिड की तसवीर फेक या रियल
वायरल हो रही एक अन्य फोटोज के कोलाज में कियारा और सिद्धार्थ एक रूम के सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. सिड ने नन्ही गुड़िया को हाथ में लिया है और दोनों खुशी खुशी पोज दे रहे हैं. जहां कियारा ने पिंक कलर की फ्रॉक पहनी है. वहीं सिड ब्लू शर्ट और जींस में कमाल के लग रहे हैं. हालांकि ये तसवीर भी रियल नहीं बल्कि AI की ओर से जनरेटेड थी. कुछ फैंस इस सच मानकर बधाईयां दे रहे हैं और बेबी की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
सिद्धार्थ-कियारा के बेबी को मिल रही बधाईयां
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के साथ मिलकर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बच्ची के स्वागत की घोषणा की. पोस्ट में लिखा था, “हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमें एक बेबी गर्ल का आशीर्वाद मिला है. कियारा और सिद्धार्थ.” पोस्ट अपलोड होते ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में बधाई देनी शुरू कर दी. सुनील ग्रोवर ने कमेंट किया, “बेस्ट!!!!!!! बधाई हो मम्मी-डैडी को! बधाई.” कृति सेनन ने कमेंट किया, “आप दोनों को बधाई!! छोटी बच्ची को ढेर सारा प्यार.”
यह भी पढ़ें- Maa Final Box Office Collection: काजोल की फिल्म हिट या फ्लॉप, 65 करोड़ का बजट, 20 दिनों में कलेक्शन चौपट