22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohit Bal: फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन से बॉलीवुड में छाया मातम, आखिरी शो में इस एक्ट्रेस को बनाया था शो-स्टॉपर

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल ने 63 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ. उनके निधन की खबर जानकर बॉलीवुड में मातम छा गया.

Rohit Bal: मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल अब इस दुनिया में नहीं रहे. रोहित बल ने 63 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. हार्ट अटैक आने की वजह से दिग्गज डिजाइनर का निधन हो गया. उनके निधन की खबर जानकर फैशन जगत और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने उनके निधन पर दुख जताया है. वहीं, अनन्या पांडे, सोनम कपूर, करीना कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. आज नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में शाम 5 बजे उनका संस्कार किया जाएगा.

रोहित बल का आखिरी शो

एफडीसीआई ने इंस्टाग्राम पोस्ट में रोहित बल के निधन की जानकारी दी. पोस्ट के मुताबिक, दिग्गज डिजाइनर लंबे समय से वह दिल की बीमारी से पीड़ित थे. उनकी एंजियोप्लास्टी साल 2010 में हुई थी. रोहित बल ने पिछले महीने 13 अक्टबूर को लैक्मे इंडिया फैशन वीक में वापसी की थी. अनन्या पांडे शो-स्टॉपर बनी थी और उनके लुक की काफी तारीफ हुई थी. रोहित ने शो के दौरान अपने कलेक्शन ‘कायनात: ए ब्लूम इन द यूनिवर्स’ को सबके सामने प्रेंजेट किया था. शो की कई तसवीरें और वीडियोज सामने आए थे. दुख की बात है कि ये उनका आखिरी शो था.

सेलेब्स जता रहे दुख

बॉलीवुड सेलेब्स रोहित बल की निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं और उनके नाम पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. अनन्या पांडे ने उनके साथ रैंप वॉक की तसवीरें पोस्ट कर लिखा, गुड्डा, ओम शांति. करीना कपूर ने उनके कुछ पुराने फोटोज इंस्टा स्टोरी में लगाया और इमोजी बनाया. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने उनके साथ रैंप वॉक की फोटो पोस्ट कर लिखा, इस नुकसान से काफी दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. ओम शांति. इसके अलावा सोनम कपूर ने भी उनके नाम पोस्ट लिखा.

Also Read- Singham Again Trailer: 24 घंटे में 51 मिलियन+ व्यूज, टॉप 10 में एंट्री, एक्शन ने दिखाया जलवा

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel