23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadar 2 के एक साल पूरे होने पर सनी देओल ने ऐसे मनाया जश्न, फैंस बोले- बॉलीवुड में एक ही बब्बर शेर है…

'गदर 2' को रिलीज हुए एक साल हो गया और इसे लेकर सनी देओल ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट के जरिए एक्टर ने फैंस को थैंक्यू कहा. बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था.

Gadar 2: साल 2023 में ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया, जिसके बारे में मेकर्स को उम्मीद नहीं थी. गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी और ‘गदर 2’ इसका सीक्वल है, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए और कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा है. अब गदर 2 के एक साल होने पर तारा सिंह ने फैंस के प्यार के लिए उन्हें शुक्रिया कहा.

‘गदर 2’ के एक साल पूरे होने पर सनी देओल ने बोले- दुनिया भर…

2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को एक साल पूरे होने पर सनी देओल ने एक छोटा सा क्लिप पोस्ट किया है. इसे शेयर कर एक्टर ने लिखा, मेरे लाइफ में क्रांति का 1 साल गदर 2. आप सभी ने जिस तरह से दुनिया भर से प्यार बरसाया, जिस तरह से फिल्म के रिलीज को एक त्योहार बना दिया, जिस तरह से आपने तारा सिंह और उनकी फैमिली का जश्न मनाया, सिनेमाघरों को कार्निवल में बदल दिया, वो लंबे समय तक अनमैचेबल रहेगा.

Also Read- Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पुष्पा 2 को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- इस साल अल्लू अर्जुन की फिल्म…

Also Read- Gadar 2 की सफलता के बाद सनी देओल की चमकी किस्मत, तारा सिंह की झोली में आयीं ये बड़ी फिल्में, यहां जानें

सनी देओल बोले- हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर

सनी देओल ने आगे लिखा, आपके प्यार ने एक नयी जिंदगी हमलोगों में डाल दी और ये सफलता आपकी है. आपका तारा सिंह. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #1YearOfGadar2 #हिंदुस्तानकीअसलीब्लॉकबस्टर का इस्तेमाल किया है. वीडियो पर यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हिंदुस्तान जिंदाबाद. एक यूजर ने लिखा, एक्शन किंग. एक अन्य यूजर ने लिखा, पूरे बॉलीवुड में एक ही बब्बर शेर है. एक यूजर ने लिखा, अब जल्दी से लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 लाओ. इंतजार नहीं हो रहा. एक यूजर ने लिखा, गदर 2 ऑल टाइम फेवरेट फिल्म.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel