Govinda New Movie: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. अपने दमदार डांस, कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के लिए पहचाने जाने वाले गोविंदा ने पांच साल के लंबे ब्रेक के बाद एक नई फिल्म का ऐलान किया है. उन्होंने यह अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो के जरिए किया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. इसे देखने के बाद उनके फैन्स बेहद उत्साहित हैं. आइए बताते हैं फिल्म से जुड़ी पूरी बात.
गोविंदा का स्टाइल में वापसी अनाउंसमेंट
वीडियो में गोविंदा जींस और शर्ट पहनकर अपने ट्रेडमार्क अंदाज में डांस करते नजर आए. हवा में एक लाल कैप उछालते हुए वह चेहरे पर एक्सप्रेशन के साथ शानदार मूव्स दिखाते हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुनियादारी’ के लिए अभ्यास कर रहा हूं.”
फिल्म के बारे में क्या पता है?
फिल्म ‘दुनियादारी’ की कहानी और कास्ट को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. न ही यह बताया गया है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन होंगी या यह किस जॉनर की फिल्म है. हालांकि, गोविंदा के कमबैक को लेकर फैंस की उत्सुकता चरम पर है.
बता दें कि गोविंदा आखिरी बार 2019 में ‘रंगीला राजा’ फिल्म में नजर आए थे. इसमें उनके साथ शक्ति कपूर, दीगंगना सूर्यवंशी और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार थे.
सोशल मीडिया रिएक्शन
गोविंदा का वीडियो देखते ही फैन्स ने जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “बॉस, आज भी वही लचक है आपकी!” तो वहीं दूसरे ने कहा, “चलो तैयार हो जाओ, चीची भैया लौट आए हैं.”
पत्नी सुनीता का खुलासा
हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “गोविंदा को उनकी उम्र के कलाकारों की तरह प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे हैं, जबकि उनके बच्चे उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. वह ओटीटी नहीं, सिर्फ बड़े पर्दे पर काम करना चाहते हैं.”
यह भी पढ़े: Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ से कटा दिलजीत दोसांझ का पत्ता, वजह जानकर लगेगा झटका