Govinda: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों खबर थी कि एक्टर और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा शादी के 37 साल बाद तलाक लेने वाले हैं. हालांकि, दोनों की तरह से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इसी बीच खबरें यह भी हैं कि गोविंदा और सुनीता यानी पति-पत्नी के बीच में ‘वो’ की एंट्री हो गई है, जिससे उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है. सुनीता आहूजा का एक पुराना बयान ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें सुनीता ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की ओर इशारा किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर क्या बोलीं सुनीता?
सुनीता आहूजा अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. पिछले कई वक्त से उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ पति के स्टारडम, टॉप एक्ट्रेसेस के साथ उनका ऑन-स्क्रीन रोमांस या फिर लिंक-अप की अफवाहें पर बहुत बातें की हैं. उनके पुराने इंटरव्यू में उन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात की थी. उन्होंने Hautterfly के साथ बातचीत में महिलाओं को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर एक सीधी सलाह दी.
उन्होंने बेबाकी से कहा, “हाथ जोड़ के पब्लिक में बोलती हूं, लड़कियों को और बीवियों को, जिंदगी में अपने बॉयफ्रेंड और हसबैंड को ये मत बोलना, ‘मेरा बॉयफ्रेंड या मेरा हसबैंड कुछ करता नहीं.’ करेगा ना तो इतनी बुरी तरह, सॉरी फॉर माय लैंग्वेज, इतना बुरी तरह हगता है, इतनी बुरी जगह हगेगा ना, निकलते-निकलते 2 साल लग जाएंगे, लेकिन वो साली निकलेगी नहीं. आप लाइफ से निकल जाओगे, लेकिन निकलती नहीं है वो आइटम.”
गोविंदा ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
गोविंदा ने इस बीच तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. हालांकि, उन्होंने इस विषय को टाल दिया और बस इतना कहा, ‘ये सिर्फ बिजनेस की बातें हैं… मैं अपनी फिल्मों को शुरू करने की प्रक्रिया में हूं.’
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण