Guru Randhawa: पंजाबी सुपरस्टार गुरु रंधावा अस्पताल में भर्ती हैं. सिंगर अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए हैं. यह हादसा तब हुआ जब वह फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए शूट कर रहे थे. इसकी जानकारी सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एक तस्वीर शेयर कर दी है. इस तस्वीर में उनके सिर पर पट्टी पढ़ी हुई है और चेहरे पर कुछ खरोच नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा है. आइए बताते हैं सबकुछ.
यहां देखें गुरु रंधावा की पोस्ट-
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी सुचना
गुरु रंधावा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद की एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आए हैं. गले पर उन्होंने सर्वाइकल कॉलर पहना है. वहीं, सिर पर बैंडेज और चेहर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के नीचे गुरु ने कैप्शन लिखा है, ‘मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन करना, लेकिन अपने दर्शकों के लिए खूब मेहनत करूंगा.’
बॉलीवुड सेलेब्स ने किया कमेंट
गुरु रंधावा की ऐसी हालत देखने के बाद फैंस लगातार पोस्ट के कमेंट सेक्शन उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इसके साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट कर गुरु का हौसला बढ़ाया है. एक्टर अनुपम खेर ने लिखा, ‘तुम सबसे बेहतर हो. जल्दी स्वस्थ हो’. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट किया, ‘व्हाटट’. इसके साथ उन्होंने शॉकिंग इमोजी भी पोस्ट की. वहीं, मीका सिंह ने भी गुरु के ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, ‘जल्दी बेहतर हो जाओ.’
शौंकी सरदार कब रिलीज होगी?
गुरु रंधावा की आगामी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का निर्देशन धीरज रतन कर रहे हैं, जो अगले साल 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म में गुरु रंधावा के साथ निमरत अहलूवालिया लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी प्यार, वफादारी और संस्कृति के एक खूबसूरत मेल को दर्शाती है. खास बात यह है कि इसे खुद गुरु रंधावा की प्रोडक्शन कंपनी 751 फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है.
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui: समय रैना के बाद मुश्किलों में घिरा मुनव्वर का शो ‘हफ्ता वसूली’, बैन करने की हुई मांग