24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी, CEO से ज्यादा है कमाई

Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि खुद को पब्लिक में सेफ रखने के लिए कपल बॉडीगार्ड रखते हैं. आइये जानते हैं उनको कितनी सैलरी मिलती है.

Virat Kohli-Anushka Sharma: पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल 2025 जीतने वाली टीम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. वह बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक हैं. वर्ल्डवाइड स्टार्स की तगड़ी पॉपुलैरिटी है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में उनको अपनी सिक्योरिटी के लिए बॉडीगार्ड रखने पड़ते हैं. आइये जानते हैं कपल के बॉडीगार्ड अपने काम के लिए कितनी सैलरी लेते हैं.

कौन है अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बॉडीगार्ड

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी प्राइवेट पर्सन हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ, यहां तक कि अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर भी काफी सख्त रहते हैं. प्रकाश सिंह उर्फ ​​सोनू अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बॉडीगार्ड हैं, जो 24 घंटे उन्हें प्रोटेक्ट करते हैं. सोनू कई सालों से अनुष्का शर्मा के साथ हैं और अब आईपीएल 2025 विजेता की सुरक्षा का भी ख्याल रखते हैं.

विराट-अनुष्का के बॉडीगार्ड को इतनी मिलती है सैलरी

सोनू उर्फ ​​प्रकाश सिंह कपल को प्रोटेक्ट करने के लिए मोटी तनख्वाह वसूलते हैं. साल 2017 में विराट कोहली से शादी करने से पहले भी सोनू अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड थे. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश सिंह की सालाना सैलरी 1.2 करोड़ रुपये है, जो भारत में कई सीईओ के सीटीसी से कहीं ज्यादा है.

सोनू सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं, अनुष्का की फैमिली का हैं हिस्सा

सोनू अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं और वे उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. अनुष्का शर्मा के अलावा, सोनू कई इवेंट्स में विराट कोहली की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं. वह बेंगलुरु में विराट कोहली के साथ भी मौजूद थे. 3 जून, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीता.

यह भी पढ़ें- No Entry 2: दिलजीत दोसांझ के अचानक फिल्म छोड़ने पर अनीज बज्मी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी सफाई नहीं…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel