23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सनम तेरी कसम’ एक्टर हर्षवर्धन राणे पर टला खतरा, केक काट रहे थे, तभी फटे हीलियम गुब्बारे, VIDEO आया सामने

फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की रैप-अप पार्टी में हर्षवर्धन राणे एक हादसे में बाल-बाल बच गए. पार्टी में हीलियम गैस के गुब्बारे फट गए, जब एक्टर केक काट रहे थे. किसी को चोट नहीं लगी. इसकी वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक हादसे में वह बाल-बाल बचते दिखे. दरअसल, फिल्म की रैप-पार्टी में एक हादसा हो गया. पार्टी में हीलियम गैस के गुब्बारे लगे हुए थे. जब एक्टर टीम के साथ मिलकर केक काट रहे थे, तब वह हीलियम गैस के गुब्बारे फूट गए. जिसके बाद वहां से सब हट गए. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन पूरी टीम और हर्षवर्धन काफी डर गए.

वीडियो को शेयर कर हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जब कोई हादसा होते-होते टल जाए, तो समझ लो कि ऊपरवाले की दुआ उस फिल्म के साथ है. आज सुबह-सुबह, जब पूरी टीम ने लगातार 5 रात की शिफ्ट में शूटिंग की और फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का रैप अप सेलिब्रेट कर रही थी, तभी हमारे पीछे लगभग 8-9 फीट की दूरी पर हीलियम के ढेर सारे गुब्बारे फट गए. हालांकि एक्टर ने अपने पोस्ट में बताया कि कोई इसमें घायल नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें– Laughter Chefs Season 2: फिनाले एपिसोड से पहले इस स्टार की होगी एंट्री, मेकर्स लगाएंगे शो में नया तड़का

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel